Globe Civil Projects IPO: जिस पर टूट पड़े निवेशक उसका लिस्टिंग से पहले भाग रहा GMP, 32% तक का प्रॉफिट!
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के IPO की शेयर अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यह कंपनी सड़क, बिल्डिंग और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट बनाती है. शेयर अलॉटमेंट शुक्रवार को हुआ, और अब निवेशक यह जानने को उत्सुक हैं कि लिस्टिंग के दिन कितना मुनाफा हो सकता है.
Globe Civil Projects IPO: ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के IPO की शेयर अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यह कंपनी सड़क, बिल्डिंग और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट बनाती है. शेयर अलॉटमेंट शुक्रवार को हुआ, और अब निवेशक यह जानने को उत्सुक हैं कि लिस्टिंग के दिन कितना मुनाफा हो सकता है. ऐसे में आइए इसे विस्तार से जानते है.
IPO की डिटेल्स
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का IPO 24 जून से 26 जून तक खुला था. इसके शेयर 1 जुलाई 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 23 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी, अगर शेयर की कीमत 71 रुपये (ऊपरी प्राइस बैंड) जोड़ी जाए तो अनुमानित लिस्टिंग कीमत 94 रुपये हो सकती है. इससे 32.39% का मुनाफा होने की उम्मीद है.
86 गुना हुआ सब्सक्राइब
इस 119 करोड़ रुपये के IPO को निवेशकों ने खूब पसंद किया. इसे 86.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, यानी 1.17 करोड़ शेयरों के लिए 100.93 करोड़ शेयरों की बोली लगी.
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 143.14 गुना आवेदन किया.
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 99.76 गुना.
- रिटेल निवेशकों ने 53.71 गुना.
ये भी पढ़े: साइबर ठगी पर CBI का शिकंजा, 8.5 लाख फर्जी बैंक खातों के मामले में 9 लोग पकड़े गए, ऐसे रहें सतर्क
पहले दिन ही यह IPO पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. शेयर की कीमत 67-71 रुपये के बीच थी. कंपनी 75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल के लिए करेगी. वहीं 14.26 करोड़ रुपये मशीनरी और उपकरण खरीदने के लिए और बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और IPO खर्चों के लिए.
ये भी पढ़े: JDIL, एशियन एनर्जी समेत इन 4 OIL कंपनियों पर रखें नजर, ऑर्डर बुक दमदार, निवेश से पहले देख लें रिटर्न
कंपनी का प्रदर्शन
दिसंबर 2024 तक के नौ महीनों में कंपनी ने 254.65 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 17.78 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. पिछले दो दशकों में कंपनी ने 37 प्रोजेक्ट पूरे किए और अभी 13 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 669.10 करोड़ रुपये का था.
ये भी पढ़े: Mazagon, Mankind Pharma समेत ये 10 मिडकैप स्टॉक्स बनेंगे लार्ज कैप, अभी समझ लें रिस्क और रिटर्न का गणित
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.
Latest Stories
Pine Labs IPO: सात नवंबर से खुलेगा 3,900 करोड़ रुपये का इश्यू, प्राइस बैंड 210-221 रुपये तय
₹108 से गिरकर आधा हुआ इस IPO का GMP, दूसरे दिन भी सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन; लिस्टिंग के साथ होगा मुनाफा?
Meesho, Shiprocket समेत 7 कंपनियों को SEBI ने दिखाई हरी झंडी, IPO से जुटाएंगी ₹7700 करोड़
