M&B Engineering IPO आखिरी दिन 36.22 गुना सब्सक्राइब, जानें आपको मिलने का कितना चांस; ये है नफा-नुकसान का पूरा गणित

M&B Engineering IPO को अंतिम दिन 36.22 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जिससे अलॉटमेंट की संभावना बेहद कम हो गई है. रिटेल में 3.07 फीसदी और NII में 2.6 फीसदी चांस है. IPO का प्राइस बैंड 266-385 रुपये है और लॉट साइज 38 शेयरों का है. संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को हो सकती है. कंपनी ने FY25 में 69 फीसदी PAT ग्रोथ दर्ज की है.

आईपीओ न्यूज Image Credit: Freepik.com

M&B Engineering IPO: शुक्रवार को कई IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ है, जिसमें M&B Engineering IPO भी शामिल है. निवेशकों ने इसमें जमकर पैसा लगाया है. M&B Engineering Limited की स्थापना 1981 में हुई थी. कंपनी प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स और सेल्फ-सपोर्टेड स्टील रूफिंग सिस्टम बनाने का काम करती है. अगर आपने भी इसमें निवेश किया है तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको अलॉटमेंट होने का कितना चांस है. साथ ही जानेंगे इसका GMP कितना है और GMP के मुताबिक कितना मुनाफे की उम्मीद है.

कितना हुआ सब्सक्राइब

M&B Engineering के IPO को निवेशकों से जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है. NSE के डेटा के मुताबिक 1 अगस्त 2025 (तीसरे दिन) तक, इस IPO को कुल 36.22 गुना सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल निवेशकों ने इसे 32.55 गुना, संस्थागत निवेशकों (QIB) ने 36.72 गुना, और NII निवेशकों ने 38.24 गुना सब्सक्राइब किया है. सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है. निवेशकों ने 97,98,309 शेयर के मुकाबले 35,47,18,904 शेयरों के लिए बोली लगाई है.

निवेशक वर्गआवंटित शेयरबोली लगाए गए शेयरसब्सक्रिप्शन (गुना में)
रिटेल निवेशक (Retail)17,70,4915,76,25,86032.55x
QIB (संस्थागत)53,11,47519,50,38,07836.72x
NII 26,55,73710,15,62,10638.24x
कुल (Total)97,98,30935,47,18,98036.22x

कितना है मिलने की उम्मीद

यह IPO कुल 36.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कैटेगरी में यह 32.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ऐसे में खुदरा निवेशकों को अलॉट होने का चांस 3.07 फीसदी है यानी हर 32 निवेशकों में से 1 निवेशक को मिलने की उम्मीद है. वहीं QIB कैटेगरी में 36.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है, यानी इसमें अलॉटमेंट का चांस 2.7 फीसदी है.

मतलब 37 निवेशकों में से एक को अलॉटमेंट होगा. साथ ही अगर NII कैटेगरी की बात करें तो इसमें 38.24 गुना सब्सक्राइब हुआ है, यानी इसमें अलॉटमेंट की संभावना 2.6 फीसदी है. मतलब अगर 38 निवेशकों में से एक को मिलने की संभावना है.

निवेशक वर्गसब्सक्रिप्शन (गुना)अलॉटमेंट संभावनासरल भाषा में समझें
रिटेल (Retail)32.55x3.07 फीसदीहर 32 निवेशकों में से 1 को मिलने की उम्मीद
QIB36.72x2.7 फीसदीहर 37 निवेशकों में से 1 को मिलने की उम्मीद
NII 38.24x2.6 फीसदीहर 38 निवेशकों में से 1 को मिलने की उम्मीद
कुल36.22x2.76 फीसदीहर 36 निवेशकों में से 1 को मिलने की उम्मीद

क्या है GMP का हाल

पिछले दो दिनों में इसके GMP में लगातार गिरावट हो रही है. investorgain.com के मुताबिक M&B Engineering IPO का GMP 49 रुपये है, जिसे 1 अगस्त 2025 को 06:33 PM पर अंतिम बार अपडेट किया गया है. ये अपने प्राइस के अपर बैंड 385 रुपये के मुकाबले 434 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 12.73 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

पैरामीटरमूल्यविवरण
वर्तमान GMP (Grey Market Premium)49 रुपये[investorgain.com के अनुसार]
GMP ट्रेंडगिरावटपिछले 2 दिनों से लगातार कम हो रहा है
आईपीओ प्राइस बैंड385 रुपये
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस434(₹385 + ₹49 GMP)
संभावित लिस्टिंग गेन12.73 फीसदी
अंतिम अपडेट1 अगस्त 2025, 06:33 PM

क्या है नफा-नुकसान का गणित

M&B Engineering IPO का प्राइस बैंड 366-385 रुपये है, वहीं लॉट साइज 38 शेयरों का है. अगर किसी ने प्राइस बैंड के अपर बैंड 385 रुपये पर खरीदा है, तो इसके लिए उसे 14,630 रुपये निवेश करना पड़ा होगा. ऐसे में आज इसका GMP 49 रुपये है और GMP के मुताबिक 434 रुपये पर लिस्टिंग की उम्मीद है. ऐसे में निवेशकों को 1862 रुपये का फायदा होने की उम्मीद है.

पैरामीटरमूल्यविवरण
प्राइस बैंड366-385 रुपयेशेयर प्राइस
लॉट साइज38 शेयरप्रति आवेदन शेयर संख्या
अपर बैंड निवेश14,630 रुपये₹385 × 38 शेयर
वर्तमान GMP49 रुपयेग्रे मार्केट प्रीमियम
अनुमानित लिस्टिंग मूल्य434 रुपये₹385 + ₹49 GMP
संभावित लाभ1,862 रुपये₹49 × 38 शेयर

कब होगी लिस्टिंग

M&B Engineering IPO 650 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल थे. ये IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई 2025 को खुला था और 1 अगस्त को बंद हो गया. इस IPO का अलॉटमेंट 4 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 है.

यह भी पढ़ें: Sri Lotus Developers IPO: 74 गुना सब्सक्राइब, GMP भी धुआंधार, रिटेल कैटेगरी में 100 में से सिर्फ इतने लोगों को मिलेगा शेयर

M&B Engineering Ltd. का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है. इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि कर के बाद मुनाफा (PAT) 69 फीसदी बढ़कर 77.05 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की कुल संपत्ति भी पिछले साल के 633.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 849.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

कंपनी की नेट वर्थ मार्च 2025 तक 306.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसके अलावा, कंपनी ने अपने कर्ज को 204.84 करोड़ रुपये से घटाकर 186.13 करोड़ रुपये करने में सफलता हासिल की है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.