Sri Lotus Developers IPO: 74 गुना सब्सक्राइब, GMP भी धुआंधार, रिटेल कैटेगरी में 100 में से सिर्फ इतने लोगों को मिलेगा शेयर

Sri Lotus Developers IPO 74 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसका GMP भी 42 रुपये तक पहुंच गया है. बहरहाल, अगर आपने भी रिटेल कैटेगरी में इस इश्यू को सब्सक्राइब किया है, तो जानते हैं आपको शेयर अलॉटमेंट का कितना चांस है.

लोटस डेवलरपर आईपीओ Image Credit: money9live/OpenAI

रियल एस्टेट कंपनी Sri Lotus Developers and Realty Ltd के IPO के लिए शुक्रवार 1 अगस्त को सब्सक्रिप्शन बंद हो गया. इसे तमाम कैटेगरी में कुल 74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, ग्रे मार्केट में इसके GMP ने भी हलचल मचा रखी है. मजबूत सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट में जोरदार डिमांड से निवेशकों को लिस्टिंग गेन की उम्मीद भी बढ़ गई है. बहरहाल, जानते हैं कि कुल किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन हुआ है और रिटेल कैटेगरी में निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का कितना चांस है.

कितने लोगों को मिलेगा शेयर?

रिटेल कैटेगरी में कुल 1,84,33,333 शेयर ऑफर किए गए. जबकि, इस कैटेगरी में निवेशकों ने 40,12,62,000 शेयरों के लिए बिडिंग की है. इस तरह यह रिटेल कैटेगरी में इश्यू 21.77 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. इस लिहाज से देखा जाए, तो 100 में से करीब 4-5 लोगों को ही यह शेयर अलॉट होगा. हालांकि, लॉट साइज और अलग-अलग लोगों की तरफ से कितने लॉट के लिए बिडिंग की गई है, इसके आधार पर भी अलॉटमेंट की संभावना तय होती है.

सब्सक्रिप्शन का कैसा हाल?

BSE की तरफ से जारी आंकाड़ों के मुताबिक IPO को कुल 74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB कैटेगरी में मिला है. इस कैटेगरी में 1,05,33,334 रिजर्व शेयरों पर 1,84,97,37,200 शेयरों की बिडिंग मिली है. इस तरह 175.61 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शनरिजर्व शेयरशेयर बिडजमा रकम
क्यूबाईबी175.611,05,33,3341,84,97,37,20027,746.06
एनआईआई61.8279,00,00048,84,14,1007,326.21
रिटेल21.771,84,33,33340,12,62,0006,018.93
एम्प्लोयी21.371,47,05931,42,50047.14
कुल74.13,70,13,7262,74,25,55,80041,138.34

कितना हुआ GMP?

Investorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक Sri Lotus Developers IPO का GMP is 42 रुपये है. इस तरह 150 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 42 रुपये प्रीमियम के साथ इस शेयर की ग्रे मार्केट में 192 रुपये पर डिमांड बनी हुई है. इस तरह निवेशकों को 28 फीसदी तक का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: डाटा सेंटर से वर्ल्ड क्लास ब्रिज तक बनाने में माहिर कंपनी ला रही IPO, टाटा और अडानी भी हैं क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.