फर्राटे भर रहा Meesho का GMP, हर लॉट पर ₹5400 मुनाफे का संकेत, निवेश से पहले जानें एक्सपर्ट की राय
Meesho का IPO खुलने से परहे ग्रे मार्केट में इसका जोरदार जलवा देखने को मिल रहा है. मजबूत GMP निवेशकों में उत्साह बढ़ा रहा है, जो शानदार लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. बड़ी फंडिंग योजना और तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार के चलते यह इश्यू खास चर्चा में है. लेकिन निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट की राय क्या है.
Meesho IPO: E-commerce कंपनी Meesho का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आने में अभी दो दिन बचे हैं. लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी दमदार प्रदर्शन कर रही है. इस आईपीओ का GMP निवेशकों को लुभा रहा है, जो 36 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन की ओर संकेत रहा है. एक लॉट साइज पर निवेशकों को 5400 रुपये का मुनाफा हो सकता है. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 5421.20 रुपये जुटाएगी. इसमें फ्रेश इश्यू के साथ ओएफएस भी शामिल है.
Meesho IPO के डिटेल्स
मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर को खुलेगा और 5 दिसंबर को बंद हो जाएगा. यानी निवेशकों के पास इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए तीन दिन का समय होगा.फ्रेश इश्यू के जरिये कंपनी 4,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिये 1,171.20 करोड़ रुपये. आईपीओ के लिए कंपनी ने 105 रुपये से 111 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,985 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आईपीओ के एक लॉट में कुल 135 शेयर शामिल हैं. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए यानी 1755 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसके लिए उन्हें 1,94,805 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
क्या है GMP का हाल?
1 दिसंबर की दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर इस इश्यू का जीएमपी 111 रुपये है, जो 36.04 फीसदी की लिस्टिंग गेन की ओर संकेत कर रहा है. एक लॉट पर निवेशकों को 5400 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है.
Meesho में दांव लगाएं या नहीं?
Meesho ने भारत के वैल्यू-ड्रिवन ई-कॉमर्स सेक्टर में मजबूत और टिकाऊ जगह बना ली है. कंपनी का स्केल, यूजर एंगेजमेंट और यूनिट इकॉनॉमिक्स भी लगातार बेहतर हो रहे हैं. FY25 के लिए इसका अनुमानित प्राइस-टू-सेल्स मल्टीपल 5.5x है, जो इस सेक्टर की कंपनियों के औसत से थोड़ा कम है. लंबी अवधि की ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत मानी जा रही हैं. FundsIndia के Equity Research – Associate Director पेरुमल राजा ने ET को बताया कि 36% GMP और बेहतर होती बुनियादी स्थिति के साथ, यह कंपनी उन निवेशकों के लिए मध्यम अवधि में अच्छा अवसर है जो नए प्लेटफॉर्म के जोखिम सह पाने में सक्षम हैं. भारत का रिटेल बाजार FY30 तक 83 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 135 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, वहीं ई-कॉमर्स 20–25% की तेज CAGR से बढ़ रहा है. खासकर नॉन-इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में ई-कॉमर्स की पैठ अभी केवल लगभग 5% है, जिसमें आगे विस्तार की गुंजाइश है.
इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?
फ्रेश इश्यू की रकम से Meesho 1,390 करोड़ रुपये का क्लाउड इंफ्रा तैयार करेगी. इसके अलावा 1,020 करोड़ मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर खर्च करेगी. वहीं, 480 करोड़ रुपये टेक और AI टीमों के वेतन-हायरिंग पर खर्च करेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.