Ola-Ather की मुश्किलें बढ़ाएगी VinFast! EV स्कूटर मार्केट में हड़कंप मचाने आ रही कंपनी, 2026 में ग्रैंड एंट्री!
विनफास्ट अब भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस समय यह रिसर्च कर रही है कि वियतनाम में बिक रही उसकी कौन–कौन सी स्कूटर मॉडल भारत में लॉन्च की जा सकती हैं. विनफास्ट अपने स्कूटर भारत में 2026 के अंत तक पेश कर सकती है.
Vinfast: वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी विनफास्ट अब भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस समय यह रिसर्च कर रही है कि वियतनाम में बिक रही उसकी कौन–कौन सी स्कूटर मॉडल भारत में लॉन्च की जा सकती हैं. विनफास्ट अपने स्कूटर भारत में 2026 के अंत तक पेश कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने इलेक्ट्रिक कार मॉडल VF 7 और VF 6 पेश किए हैं. अब माना जा रहा है कि स्कूटर सेगमेंट में एंट्री के साथ ब्रैंड यहां अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगा.
कौन–कौन से मॉडल आएंगे भारत?
विनफास्ट ने वियतनाम में अपने छह स्कूटर मॉडल दिखाए हैं. ये इस प्रकार है-
- Feliz
- Klara Neo
- Theon S
- Vero X
- Vento S
- Evo Grand
इन सभी मॉडलों की जानकारी फिलहाल कंपनी की वियतनाम वेबसाइट पर उपलब्ध है. लेकिन अभी यह तय नहीं है कि इनमें से कौन–से स्कूटर भारत आएंगे. कंपनी भारतीय सड़कों और मौसम के हिसाब से सभी मॉडलों की टेस्टिंग करेगी, इसलिए फाइनल लिस्ट तैयार होने में थोड़ा समय लग सकता है.
2026 के अंत तक लॉन्च की तैयारी
कंपनी का कहना है कि भारतीय परिस्थितियों में स्कूटर की टेस्टिंग में कुछ महीने लगेंगे. इसलिए माना जा रहा है कि भारत में इनका लॉन्च साल 2026 के आखिरी महीनों में ही हो पाएगा. भारत तेजी से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का बड़ा बाजार बन रहा है, ऐसे में विनफास्ट यहां अपनी जगह बनाने के लिए तैयारी कर रही है. स्कूटर लॉन्च होने के बाद कंपनी के लिए एंट्री-लेवल EV सेगमेंट में एक नया रास्ता खुलेगा.
भारत में बड़ा निवेश, प्रोडक्शन प्लांट तैयार
विनफास्ट ने भारत में EV बिजनेस को बढ़ाने के लिए 2 बिलियन डॉलर (करीब ₹16,000 करोड़) का निवेश प्लान किया है. इसी के तहत कंपनी ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Thoothukudi) में अपना प्रोडक्शन यूनिट भी तैयार किया है. इस प्लांट में फिलहाल हर साल 50000 इलेक्ट्रिक कारें बनाने की क्षमता है. जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाकर 1.5 लाख कारें प्रति वर्ष तक किया जा सकता है. कंपनी ने यहां 500 मिलियन डॉलर (लगभग ₹4,000 करोड़) का निवेश पहले ही कर दिया है.
भारत में EV मार्केट के लिए बड़ा कदम
विनफास्ट की एंट्री से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी. ओला, एथर, टीवीएस और बजाज जैसे ब्रैंड पहले ही इस बाजार में मौजूद हैं. अब एक इंटरनेशनल ब्रैंड के आने से ग्राहकों को और ऑप्शन मिलेंगे. साल 2026 तक कंपनी कौन–से मॉडल भारत लाएगी, यह पूरी तरह टेस्टिंग और भारतीय जरूरतों के हिसाब से तय किया जाएगा. लेकिन इतना तय है कि विनफास्ट भारत को अपने ग्लोबल EV हब के रूप में तेजी से विकसित करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- इन SME स्टॉक्स में कचोलिया और केडिया ने दिखाई दिलचस्पी, जमकर बढ़ाई हिस्सेदारी; रिटर्न में भी आगे
Latest Stories
10 लाख रुपये से ज्यादा की कार खरीदने पर आपको वापस मिलते हैं 10,000 प्लस, जानें क्या है TCS रिफंड का प्रोसेस
कार वैक्स के बिना भी मिलेगी शोरूम जैसी चमक, बस अपनाने होंगे ये तरीके; घर पर आसानी से कर सकते हैं इस्तेमाल
कार की चाबी में छुपे हैं सीक्रेट फीचर्स! लॉक–अनलॉक ही नहीं… करती है ये कमाल, फटाफट जानिए पूरा राज
