तंबाकू कंपनियों को झटका! ITC और Godfrey Phillips फिसले, सरकार ला सकती है नया सेस
सुबह के कारोबार में ITC का शेयर 0.85 फीसदी गिरकर 400.8 रुपये पर आ गया, जबकि Godfrey Phillips India 1.05 फीसदी टूटकर 2,842.90 रुपये पर ट्रेड हुआ. वहीं VST Industries हल्की बढ़त के साथ 255.25 रुपये पर दिखा. टैक्स स्ट्रक्चर बदलने की आशंका के कारण निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और तंबाकू कंपनियों के स्टॉक्स में बिकवाली बढ़ गयी.
सोमवार को बाजार खुलते ही तंबाकू कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखने को मिला. ITC, Godfrey Phillips और अन्य स्टॉक्स कमजोर ट्रेड हुए क्योंकि खबर है कि सरकार सिगरेट, तंबाकू उत्पाद और पान मसाला पर भारी सेस और एक्साइज ड्यूटी लगाने की तैयारी में है. यह पूरा ढांचा ‘Health Security se National Security’ फ्रेमवर्क के तहत तैयार किया जा रहा है, जिससे निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ गयी है. इसी नाते आज इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.
ITC और Godfrey Phillips में गिरावट
सुबह के कारोबार में ITC का शेयर 0.85 फीसदी गिरकर 400.8 रुपये पर आ गया, जबकि Godfrey Phillips India 1.05 फीसदी टूटकर 2,842.90 रुपये पर ट्रेड हुआ. वहीं VST Industries हल्की बढ़त के साथ 255.25 रुपये पर दिखा. टैक्स स्ट्रक्चर बदलने की आशंका के कारण निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और तंबाकू कंपनियों के स्टॉक्स में बिकवाली बढ़ गयी.
नये सेस का प्रस्ताव
CNBC आवाज की रिपोर्ट के अनुसार सरकार सिगरेट पर प्रति 1,000 स्टिक 2,700 रुपये से 11,000 रुपये तक का सेस लगाने पर विचार कर रही है. 65mm तक की फिल्टर सिगरेट पर 3,000 रुपये और 65-70mm साइज की सिगरेट पर 4,500 रुपये प्रति 1,000 स्टिक सेस का सुझाव दिया गया है. सिगार और चेरूट पर 25 फीसदी सेस का प्रस्ताव है. इसके साथ ही पान मसाला इंडस्ट्री पर मशीन क्षमता के आधार पर सेस लगाया जा सकता है. अगर यह ढांचा लागू होता है तो कंपनियों की लागत और मार्जिन दोनों पर सीधा दबाव बन सकता है.
दो नये बिल लोकसभा में पेश होंगे
सरकार सोमवार को लोकसभा में दो अहम बिल पेश करने जा रही है. Central Excise Amendment Bill, 2025, और ‘Health Security se National Security’ Cess Bill, 2025. पहला बिल मौजूदा GST कम्पेंसेशन सेस को रिप्लेस करेगा, जिससे केंद्र सरकार के पास आगे चलकर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का विकल्प रहेगा. दूसरे बिल में कुछ स्पेसिफाइड गुड्स, खासकर पान मसाला, पर नया समर्पित सेस लगाने का प्रस्ताव है. इन दोनों बिलों के जरिये पूरे तंबाकू और पान मसाला सेक्टर की टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव आ सकता है.
इसे भी पढ़ें- रेवेन्यू गाइडेंस धमाकेदार! 52-वीक लो से रॉकेट बना शेयर, BSNL–Indian Railways हैं बड़े ग्राहक
निवेशकों की नजर संसद की कार्यवाही पर
ITC, Godfrey Phillips और VST Industries जैसे स्टॉक्स टैक्स-संबंधी खबरों पर काफी संवेदनशील माने जाते हैं. इस बार भी निवेशक सरकार के अंतिम फैसलों का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही संसद से जुड़े अपडेट सामने आयेंगे, इन स्टॉक्स में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
58 फीसदी डिस्काउंट तक मिल रहे ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इन कंपनियों के शेयर, पांच साल में दिया 4158% रिटर्न
HAL-BEL जैसे दिग्गज भी हैं इस डिफेंस कंपनी के भरोसे, बनाती है खास प्रोडक्ट, ना दे तो अटक जाएं बड़े प्रोजेक्ट
GDP आंकड़ों से झूम उठा बाजार, Nifty ने फिर बनाया फ्रेश ऑल टाइम हाई, बैंक निफ्टी ने भी रचा इतिहास
