58 फीसदी डिस्काउंट तक मिल रहे ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इन कंपनियों के शेयर, पांच साल में दिया 4158% रिटर्न

दुनियाभर में बढ़ती बिजली की मांग और तेजी से बढ़ते सोलर-विंड प्रोजेक्ट्स के बीच ट्रांसफॉर्मर सेक्टर चर्चा में है. कई दिग्गज कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई से 30–50% तक गिरकर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, जबकि उनकी लंबी अवधि की संभावनाएं काफी मजबूत मानी जा रही हैं.

Transformer Stocks Image Credit: Canva/ Money9

Multibagger Transformer Stocks: दुनिया में बिजली की खपत तेजी से बढ़ रही है. सोलर और विंड एनर्जी का प्रोडक्शन भी बढ़ रहा है. इसके लिए ट्रांसफॉर्मर बहुत जरूरी इक्विपमेंट है. ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली अच्छी कंपनियों के शेयर पहले बहुत तेजी से ऊपर गए, थे लेकिन अब पिछले 6-9 महीने में काफी नीचे आ गए हैं. अभी ये शेयर अपने 52 वीक हाई से 30% से 50% तक सस्ते मिल रहे हैं. इस रिपोर्ट में ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली उन 4 कंपनियों के बारे में बताया गया है जिसके शेयर अभी तो काफी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, लेकिन लंबी अवधि में यह सोने का खान साबित हो सकता है.

Transformers & Rectifiers India

सोमवार को बाजार खुलने के बाद ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TRIL) के शेयर 273.80 रुपये पर कारोबार रहे हैं. ये अपने 52 वीक हाई 649 रुपये से लगभग 58% नीचे गिर चुका है. ये सबसे ज्यादा गिरने वाला ट्रांसफॉर्मर के शेयर हैं. कंपनी का मार्केट कैप 8154 करोड़ रुपये है. कंपनी बहुत बड़ी और विदेशों में भी ट्रांसफॉर्मर बेचती है.

सवाल है कि फिर भी शेयर क्यों गिरा. वजह ये है कि वर्ल्ड बैंक ने कंपनी को कुछ प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया क्योंकि पुराने एक ऑर्डर में गड़बड़ी पाई गई. साथ ही सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे भी कमजोर आए. बिक्री तो ठीक रही लेकिन मुनाफा पिछले साल से कम हो गया. 5 साल में निवेशकों को औसत 4158 फीसदी का रिटर्न मिला है. यानी जिन निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किया था वो 41.5 लाख हो गए.

Danish Power

Danish Power का शेयर अभी 696 रुपये पर है. ये अपने उच्चतम स्तर 1,316 रुपये से करीब 50% नीचे है. ये कंपनी सोलर और विंड प्रोजेक्ट के लिए खास ट्रांसफॉर्मर बनाती है. कंपनी के कुल सेल्स में 69 फीसदी हिस्सेदारी इसी से आती है. पिछले साल इसने IPO के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है. पिछले 3 साल में सेल्स 42% और मुनाफा 122% हर साल बढ़ा है. टाटा पावर, ABB, टोरेंट पावर जैसे बड़े ग्राहक हैं. बाजार में लिस्ट होने के बाद से लेकर अब तक इसने 22 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

Pitti Engineering

Pitti Engineering का शेयर अभी 872 रुपये पर है. ये अपने उच्चतम स्तर 1,512 रुपये से 35% से ज्यादा नीचे है. कंपनी इलेक्ट्रिकल लैमिनेशन और पार्ट्स बनाती है. पिछले साल बिक्री 37% बढ़ी और मुनाफे का मार्जिन भी बेहतर हुआ. अभी कंपनी के पास 23 अरब रुपये का ऑर्डर बुक है. कंपनी रेलवे, विंड, डाटा सेंटर जैसे सेक्टर में अच्छा काम मिल रहा है. पांच साल में इसके शेयर में 1765 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. यानीप पांच साल पहले जिन निवेशकों ने 1 लाख रुपये लगाया होगा वो बढ़कर 17 लाख को पार गया है.

Voltamp Transformers

Voltamp Transformers का शेयर अभी 8,111 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ये अपने उच्चतम स्तर 11,547 रुपये से करीब 30% नीचे है. पिछले साल कंपनी की बिक्री 190 अरब रुपये की रही और 33 अरब रुपये का मुनाफा हुआ. बीते पांच साल में कंपनी के शेयर में 584 फीसदी की तेजी आई है और इसका मार्केट कैप 8251 करोड़ रुपये है.