HAL-BEL जैसे दिग्गज भी हैं इस डिफेंस कंपनी के भरोसे, बनाती है खास प्रोडक्ट, ना दे तो अटक जाएं बड़े प्रोजेक्ट

इस कंपनी की शुरुआत साल 1985 में एक छोटी-सी टेक्नोलॉजी फर्म के रूप में हुई थी. शुरू में कंपनी कुछ खास प्रोजेक्ट्स पर काम करती थी, लेकिन समय के साथ यह डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स की एक बड़ी और भरोसेमंद कंपनी बनकर उभरी.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: FREE PIK

DATA Patterns: भारत का डिफेंस सेक्टर लगातार मजबूत हो रहा है. जब भी देश में डिफेंस इक्विपमेंट, लड़ाकू विमान या रडार सिस्टम की बात होती है, दिमाग में सबसे पहले HAL और BEL जैसे बड़े PSUs का नाम आता है. लेकिन शायद कम लोग जानते हैं कि इन दिग्गजों के कई अहम काम एक छोटी लेकिन बेहद दमदार कंपनी के बिना अधूरे हैं. इस कंपनी का नाम है Data Patterns. डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली यह कंपनी आज HAL–BEL जैसे दिग्गजों की सप्लाई चेन का अहम हिस्सा है. कंपनी की ऑर्डर बुक और तेजी से बढ़ता बिजनेस साफ दिखाता है कि इसकी जरूरत कितनी बढ़ गई है.

कैसे शुरू हुई Data Patterns

Data Patterns की शुरुआत साल 1985 में एक छोटी-सी टेक्नोलॉजी फर्म के रूप में हुई थी. शुरू में कंपनी कुछ खास प्रोजेक्ट्स पर काम करती थी, लेकिन समय के साथ यह डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स की एक बड़ी और भरोसेमंद कंपनी बनकर उभरी. कंपनी की खासियत यह है कि यह हर प्रोडक्ट को खुद डिजाइन, खुद डेवलप और खुद मैन्युफैक्चर करती है. यानी पूरी प्रक्रिया इन-हाउस होती है, जिससे क्वालिटी और भरोसे पर पूरा कंट्रोल रहता है. कंपनी ने बीते दो दशकों में हाई-रेलिएबिलिटी वाले इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डेवलप किए हैं, जिनका इस्तेमाल देश की कई डिफेंस एजेंसियां करती हैं.

इन सेक्टर्स के लिए तैयार करते है प्रोडक्ट्स

  • रडार सिस्टम
  • इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (EW)
  • रग्ड डिस्प्ले
  • फायर कंट्रोल सिस्टम
  • लॉन्च व्हीकल चेक-आउट सिस्टम
  • सैटेलाइट और लॉन्च व्हीकल सब-सिस्टम
  • ऑटोमेटिक टेस्ट इक्विपमेंट (ATE)

कंपनी के पास अपना बड़ा मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग सेटअप है, जहां कॉम्प्लेक्स और हाई क्ववालिटी वाले डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. इसकी खासियत यह भी है कि यह कम मात्रा में लेकिन बहुत हाई लेवल के प्रोडक्ट बनाती है. यह डिफेंस सेक्टर की जरूरतों के लिए आदर्श माना जाता है.

कैटेगरीRadars (रडार)Electronic Warfares (इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर)Communication Systems (कम्युनिकेशन सिस्टम)Satellites (सैटेलाइट्स)
Existing Successful Development (अब तक की सफल उपलब्धियां)9 प्रिसिजन अप्रोच रडार सेना और नेवी को डिलीवर COMINT और ELINT सिस्टम बनाए

मोबाइल, एयरक्राफ्ट और एरोस्टेट के लिए सुरक्षा सूट तैयार
जमीन, हवा और सैटेलाइट प्लेटफॉर्म के लिए सिस्टम बनाएमाइक्रो सैटेलाइट डिजाइन और बनाए
Demonstrated Capabilities (क्षमताएं)भारत में पूरे रडार सिस्टम बनाने की क्षमता

सिग्नल प्रोसेसिंग, एंटीना, ट्रांसमिट/रिसीव मॉड्यूल जैसे बिल्डिंग ब्लॉक डिजाइन
1MHz से 40GHz तक के ESM रिसीवर विकसित

COMINT और ELINT सिस्टम ट्रक, UAV और जैमर्स में उपयोगी
फाइटर एयरक्राफ्ट के लिए SDR प्लेटफॉर्म

UAV/एयरबॉर्न प्लेटफॉर्म के लिए रेडियो रिले

जमीन आधारित रेडियो रिले सिस्टम
भारत में पूरा सैटेलाइट बनाया और लॉन्च किया

ESM, RF/EO/IR इमेजिंग पेलोड डिजाइन करने की क्षमता
Potential Opportunities (आने वाले मौके)फायर कंट्रोल रडार, X-बैंड रडार, UAV रडार में बड़ी मांग

इन-हाउस IP होने से लागत कम

एक्सपोर्ट की बड़ी संभावना
आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में लगातार मांगसैन्य रडार, रेडियो रिले, सेंसर—सब ‘मेक इन इंडिया’ में खरीदे जा रहे हैं

तीनों सेनाओं में उपयोग
भारत और विदेशों में डिफेंस व LEO सैटेलाइट की बड़ी मार्केट

किन कंपनियों से है टक्कर

डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के इस तेजी से बढ़ते हुए सेक्टर में Data Patterns की सीधी टक्कर कुछ नामी प्राइवेट डिफेंस कंपनियों से है. ये इस प्रकार है-

  • Zen Technologies
  • Apollo Micro Systems
  • Paras Defence
  • Astra Microwave

इन सभी कंपनियों का फोकस रडार, सिम्युलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, सैटेलाइट इक्विपमेंट और अन्य डिफेंस प्रोडक्ट पर है. लेकिन Data Patterns का सबसे बड़ा फायदा है इसका पूरा वर्टिकल इंटीग्रेशन और इन-हाउस डिजाइन क्षमता. इसी वजह से यह HAL, BEL, इसरो और DRDO तक की पसंदीदा सप्लायर बन चुकी है.

कितना बड़ा है ऑर्डर बुक

Data Patterns की ऑर्डर बुक इसका असली दम दिखाती है. 30 सितंबर तक कंपनी के पास ₹9,714 मिलियन (यानी करीब ₹971 करोड़) का पेंडिंग ऑर्डर था. यह बताता है कि आने वाले समय में कंपनी की कमाई कितनी मजबूत रह सकती है. कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹16,744 करोड़ है, जो इसे अपने सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शामिल करता है.

कंपनी के क्लाइंट

फंडामेंटल एनालिसिस

पैरामीटरवैल्यू
मार्केट कैप16,847 करोड़ रुपये
P/E रेशियो71.31
P/E रेशियो (पिछले 12 महीने)10.83
इंडस्ट्री का औसत P/E52.14
कर्ज (Debt to Equity)0.00 (कोई कर्ज नहीं)
ROE15.18%
EPS 41.70 रुपये
डिविडेंड 0.27%
बुक वैल्यू 274.69 रुपये
फेस वैल्यू2 रुपये

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

शेयरों का हाल

सोमवार को कंपनी के शेयर 0.43 फीसदी बढ़कर 2983 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक साल में कंपनी ने 19.18%, 3 साल में 120.31% और 5 साल में 247 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

डेटा सोर्स: Groww, Data patterns, Trendlyne

ये भी पढ़ें- इन SME स्टॉक्स में कचोलिया और केडिया ने दिखाई दिलचस्पी, जमकर बढ़ाई हिस्सेदारी; रिटर्न में भी आगे

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.