NSDL IPO सिर्फ 3 घंटे में हुआ फुल सब्सक्राइब, जानें- कहां पहुंचा GMP और किसने लगाया सबसे अधिक दांव
NSDL IPO Subscription Status: भारत की दो प्रमुख डिपॉजिटरी कंपनियों में से एक NSDL, अपने शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर लिस्ट करेगी. यह इश्यू 1 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा और पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है.
NSDL IPO Subscription Status: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के खुलते ही निवेशक टूट पड़े. NSDL का पब्लिक ऑफर खुलने के सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही फुल सब्सक्राइब हो गया. यह इश्यू 1 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा और पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है. NSDL का लक्ष्य 4,011.60 करोड़ रुपये जुटाना है. शेयर 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में उपलब्ध हैं. NSDL का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी जोरदार मुनाफे के संकेत दे रहा है. एक लॉट के लिए बोली लागाने के लिए न्यूनतम 14,440 रुपये की आवश्यकता होगी.
एम्प्लॉई कैटेगरी की सबसे अधिक डिमांड
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू पहले दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया और कुल सब्सक्रिप्शन 1.00 गुना तक पहुंच गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने कोटे का 0.50 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 1.38 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ इश्यू में मजबूत रुचि दिखाई.
रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से को 1.11 गुना सब्सक्राइब किया गया. एम्प्लॉई रिजर्व कैटेगरी में सबसे अधिक डिमांड देखी गई, जिसे सबसे ज्यादा 1.92 गुना सब्सक्राइब किया गया.
किस कैटेगरी को मिला सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन स्टेटस |
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) | 0.50 गुना |
नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) | 1.38 गुना |
रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) | 1.11 गुना |
एम्प्लॉई रिजर्व कैटेगरी | 1.92 गुना |
NSDL IPO का GMP
ग्रे मार्केट में NSDL के शेयर 132 रुपये के प्रीमियम पर चल रहे हैं. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, NSDL IPO का GMP बुधवार को 132 रुपये पर है. 800 रुपये के अपर प्राइस बैंड के साथ, NSDL IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 930 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का GMP) हो सकती है. यानी निवेशकों को पहले दिन ही प्रति शेयर 16.25 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग
भारत की दो प्रमुख डिपॉजिटरी कंपनियों में से एक NSDL, अपने शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर लिस्ट करेगी. अलॉटमेंट 2 अगस्त को होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग 5 अगस्त को होने की संभावना है.
NSD IPO के लिए आवेदन कैसे करें
- रजिस्टर्ड लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने ट्रेडिंग या डीमैट खाते में लॉग इन करें.
- आईपीओ सेक्शन में जाएं.
- चल रहे ऑफर की सूची से नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) IPO चुनें.
- ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करें और न्यूनतम लॉट साइज (18 शेयर) के मल्टीपल में, उन शेयरों की संख्या दर्ज करें जिनके लिए आप बोली लगाना चाहते हैं.
- अपने बैंक खाते का विवरण प्रदान करें.
- आवेदन पूरा करने के लिए अपने बैंक या यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान अनुरोध को स्वीकृत करें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.