इस आयुर्वेदिक कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, खुलते ही मिनटों में हुआ 100% सब्‍सक्राइब, GMP भी तेज

आयुर्वेदिक कंपनी Sat Kartar Shopping IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 10 जनवरी से खुल गया है. निवेशकों को इसे बंपर रिस्‍पांस मिल रहा है, यही वजह है कि यह आईपीओ खुलते ही मिनटों में पूरी तरह से सब्‍सक्राइब हो गया. तो कितना है इसका जीएमपी, क्‍या दे रहा संकेत यहां जानें.

Sat Kartar Shopping IPO Image Credit: freepik

Sat Kartar Shopping IPO: आयुर्वेदिक प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी सत करतार शॉपिंग लिमिटेड का अपना IPO शुक्रवार यानी 10 दिसंबर से खुल गया है. इसे निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. इस आईपीओ के खुलते ही निवेशकों की इसमें दांव लगाने की होड़ लग गई है. यही वजह है कि इस आईपीओ को पहले ही दिन मिनटों में 100 फीसदी से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब कर लिया गया है. सत करतार शॉपिंग में 14 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

सत करतार शॉपिंग आईपीओ को पहले दिन दोपहर 12:18 बजे तक 1.92 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है. जिसमें रिटेल कैटेगरी से इस पब्लिक इश्यू को 3.46 गुना, NII श्रेणी में 0.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है, हालांकि QIB कैटेगरी से अभी तक इसे कोई बोली नहीं मिली है.

कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?

IPO का प्राइस बैंड 77 से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है. इसमें न्यूनतम 1,600 शेयरों के लिए बोलियां लगाई जा सकती हैं. निवेशक इसके अलावा मल्‍टीपल में भी बोली लगा सकते हैं.

GMP है सॉलिड

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार सत करतार शॉपिंग एसएमई आईपीओ का GMP 10 जनवरी 2025 की सुबह 10:25 बजे तक ₹25 दर्ज किया गया है. ऐसे में इसके शेयर अपने प्राइस बैंड 81 रुपये के मुकाबले ₹106 पर लिस्‍ट हो सकते हैं. यह 30.86% मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है.

क्‍या करती है कंपनी?

सत करतार शॉपिंग लिमिटेड, जून 2012 में स्थापित हुई थी. यह एक आयुर्वेदिक हेल्थकेयर कंपनी है, जो प्राकृतिक स्वास्थ्य समाधान मुहैया करती है. यह कंपनी अपने प्रोडक्‍टों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है, जिसमें वेबसाइट, थर्ड पार्टी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, टेलीविजन विज्ञापन और Google और Meta शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Sat Kartar Shopping IPO: पहले दिन कैसा रहा GMP और सब्सक्रिप्शन का हाल, यहां चेक करें फुल डिटेल

कौन है प्रमोटर?

इस आईपीओ के प्रमोटर मनप्रीत सिंह चड्ढा, प्रणव सिंह चड्ढा, सिमरति कौर और एम/एस अजूनी वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड हैं.

बुक लीड मैनेजर और रजिस्‍ट्रार

इस IPO के बुक लीड मैनेजर नरनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका में है.

कैसा है वित्‍तीय प्रदर्शन?

वित्तीय वर्ष 2024 में, कंपनी ने 127.90 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू दर्ज किया. जबकि 10.24 करोड़ रुपये का EBITDA और 6.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ रहा.15 दिसंबर 2024 तक, इसका रेवेन्‍यू 109.28 करोड़ रुपये, EBITDA 8.78 करोड़ रुपये, और शुद्ध लाभ 5.89 करोड़ रुपये था.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.

Latest Stories

सिर्फ 0.83 गुना सब्सक्राइब हुआ KSH International IPO, रिटेल और NII कैटेगरी में नहीं दिखा उत्साह; जानें कैसा है GMP का हाल

ICICI Prudential AMC IPO शुक्रवार को शेयर मार्केट में करेगा डेब्यू, लिस्टिंग से पहले GMP में उछाल; जानें क्या मिल रहे संकेत

आज से खुल रहा ₹38 करोड़ का ये SME IPO, GMP फुस्‍स, क्‍या जम्‍मू-कश्‍मीर की ये कंपनी करा पाएगी कमाई

SEBI बोर्ड ने IPO लॉक-इन नियमों, डिस्क्लोजर फ्रेमवर्क में बदलाव को दी मंजूरी, अब प्रॉस्पेक्टस का मिलेगा QR

ICICI Prudential AMC की लिस्टिंग से पहले ही PL Capital का बड़ा दांव, शेयर में 45% की आएगी तेजी; GMP भी तूफानी

सर्दी में IPO बाजार में आने वाली है गर्माहट, यशोदा हेल्थकेयर समेत इन 7 कंपनियों को सेबी से मिली हरी झंडी, जानें डिटेल्स