मंगलसूत्र वाली कंपनी का खुला IPO! GMP ने फिर पकड़ी रफ्तार, सिर्फ ₹14,850 से लगा सकेंगे दांव
कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में अच्छी लिस्टिंग के साइन दे रहे हैं. इसका लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 30 रुपये है. यानी अगर कैप प्राइस 165 रुपये में इसे जोड़ें तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 195 रुपये बनती है. इस हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 18.18 फीसदी का फायदा हो सकता है.
Shringar House of Mangalsutra IPO: आज से Shringar House of Mangalsutra Ltd का आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल चुका है. बाजार में निवेशकों के बीच खासा चर्चा में है. यह बुक बिल्ड इश्यू कुल 400.95 करोड़ रुपये का है और इसमें पूरी तरह फ्रेश शेयर जारी किये जा रहे हैं. यानी कंपनी को सीधे फंड मिलेगा और इसका इस्तेमाल बिजनेस ग्रोथ के लिये किया जायेगा. खुलने के एक दिन पहले ही इसके GMP में उछाल देखने को मिला है. इसकी लिस्टिंग 17 सितम्बर को हो सकती है.
कब खुलेगा IPO?
- यह IPO 10 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिये खुला रहेगा.
- अलॉटमेंट की तारीख: 15 सितम्बर 2025
- लिस्टिंग की तारीख: 17 सितम्बर 2025 (BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी)
प्राइस बैंड और लॉट साइज
- IPO का प्राइस बैंड 155 रुपये से 165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- रिटेल निवेशक: न्यूनतम 1 लॉट यानी 90 शेयर, जिसकी कीमत करीब 14,850 रुपये बैठेगी.
- स्मॉल HNI (sNII): 14 लॉट यानी 1,260 शेयर, निवेश करीब 2,07,900 रुपये.
- बिग HNI (bNII): 68 लॉट यानी 6,120 शेयर, निवेश करीब 10,09,800 रुपये.
- इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर Choice Capital Advisors Pvt. Ltd. है और रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt. Ltd. को बनाया गया है.
GMP अपडेट
ग्रे मार्केट में इस IPO को लेकर जोश दिख रहा है. 8 सितंबर तक इसका GMP 15.58 फीसदी था, जो अब 18.18 फीसदी होकर 30 रुपये हो गया है. यानी अगर कैप प्राइस 165 रुपये में इसे जोड़ें तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 195 रुपये बनती है. इस हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 18.18 फीसदी का फायदा हो सकता है. हालांकि ये अनुमान है. जरुरी नहीं कि ऐसा होते दिखे.
कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़ा. वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 96 फीसदी उछला. ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ मजबूत है और ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है.
इसे भी पढ़ें- 1.80 से 17 रुपये पहुंचा शेयर, नॉन-स्टॉप रैली कर रहा स्टॉक, अब किया बड़ा करार!
कुछ अहम जानकारी
विवरण | जानकारी |
---|---|
IPO तारीख | 10 सितंबर 2025 से 12 सितंबर 2025 |
लिस्टिंग तारीख | 17 सितंबर 2025 |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
प्राइस बैंड | ₹155 से ₹165 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 90 शेयर |
सेल टाइप | फ्रेश कैपिटल |
कुल इश्यू साइज | 2,43,00,000 शेयर (कुल ₹400.95 करोड़ तक) |
कर्मचारी छूट | ₹15.00 |
इश्यू टाइप | बुक बिल्डिंग IPO |
लिस्टिंग | BSE, NSE |
शेयर होल्डिंग (प्री इश्यू) | 7,21,32,080 शेयर |
शेयर होल्डिंग (पोस्ट इश्यू) | 9,64,32,080 शेयर |
क्या करती है कंपनी?
Shringar House of Mangalsutra लिमिटेड की शुरुआत जनवरी 2009 में हुई थी. यह एक भारतीय कंपनी है जो खासतौर पर अलग-अलग तरह के आकर्षक और मॉडर्न डिज़ाइन वाले मंगलसूत्र तैयार करती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल B2B है, यानी यह सीधे ग्राहकों को नहीं बेचती बल्कि ज्वेलरी शॉप्स और अन्य कंपनियों को सप्लाई करती है. Shringar House मुख्य रूप से 18 और 22 कैरेट गोल्ड में मंगलसूत्र बनाती है, जिनमें अमेरिकन डायमंड, मोती और रंग-बिरंगे स्टोन्स से खूबसूरत जड़ाई की जाती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.