खुलते ही चर्चा में SME IPO, ₹47 का GMP और ₹94000 का मुनाफा! बिग लिस्टिंग गेन के संकेत, जानें कंपनी प्रोफाइल

मसालों के कारोबार से जुड़ी यह जयपुर की कंपनी SME प्लेटफॉर्म पर कदम रख रही है. IPO से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने, कर्ज चुकाने और नई तकनीक में निवेश के लिए किया जाएगा. छोटे निवेशक जानना चाहते हैं कि इस IPO में पैसा लगाना कितना फायदेमंद हो सकता है और लिस्टिंग पर कितना प्रीमियम मिल सकता है.

श्याम धनी इंडस्ट्रीज आईपीओ Image Credit: money9live.com

Shyam Dhani Industries IPO: शेयर बाजार में IPO, निवेशकों के लिए कम समय में कमाई का बड़ा मौका माने जाते हैं, खासकर तब जब ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हों. आज यानी 22 दिसंबर को शेयर बाजार में कई IPO खुले हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा Shyam Dhani Industries IPO की हो रही है. वजह है इसका दमदार ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP), जो लिस्टिंग से पहले ही निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.

मसालों के कारोबार से जुड़ी यह जयपुर की कंपनी SME प्लेटफॉर्म पर कदम रख रही है. IPO से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने, कर्ज चुकाने और नई तकनीक में निवेश के लिए किया जाएगा. छोटे निवेशक जानना चाहते हैं कि इस IPO में पैसा लगाना कितना फायदेमंद हो सकता है और लिस्टिंग पर कितना प्रीमियम मिल सकता है. ऐसे में आइए फिलहाल GMP के जरिए समझते हैं कि Shyam Dhani Industries IPO आपको कितना लिस्टिंग गेन दे सकती है.

Shyam Dhani Industries

22 दिसंबर को Sundrex Oil, EPW India, Dachepalli Publishers, Gujarat Kidney IPO और Shyam Dhani Industries IPO निवेश के लिए खुले हैं. हालांकि, इन सभी में सबसे मजबूत GMP Shyam Dhani Industries का है. यही वजह है कि SME निवेशकों की नजर खासतौर पर इसी IPO पर टिकी हुई है. Shyam Dhani Industries का IPO आज यानी 22 दिसंबर को खुला है और इसमें निवेश की आखिरी तारीख 24 दिसंबर है. यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें प्रमोटर्स कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं.

GMP पर डालें नजर

Investor Gain के हवाले से ग्रे मार्केट से मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक, Shyam Dhani Industries के SME IPO का ताजा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 47 रुपये है. IPO का अपर प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. मौजूदा GMP के आधार पर, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 117 रुपये प्रति शेयर हो सकता है (70 रुपये + 47 रुपये). इस हिसाब से, लिस्टिंग पर प्रति शेयर करीब 67.14 फीसदी तक के potential benefits का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, GMP हमेशा सही नही होता है और लिस्टिंग के समय इसमें बदलाव भी हो सकता है.

GMP तारीखIPO प्राइस (₹)GMP (₹)अनुमानित लिस्टिंग प्राइस (₹)अनुमानित मुनाफा
22-12-202570.00₹47117 (67.14%)94,000

IPO साइज और प्राइस बैंड क्या है

यह IPO कुल 38.49 करोड़ रुपये का है. इसके तहत कंपनी 54.98 लाख नए शेयर जारी कर रही है. IPO का प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को इसी दायरे में बोली लगानी होगी. इस IPO में 1 लॉट में 2,000 शेयर शामिल हैं. रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट यानी 4,000 शेयर के लिए आवेदन करना होगा. IPO से पहले कंपनी ने ₹10.9 करोड़ एंकर निवेशकों से जुटाए हैं. इनमें SIDBI, Rajasthan Global Securities, Saint Capital Fund जैसे नाम शामिल हैं. एंकर निवेशकों की भागीदारी से IPO को मजबूती का संकेत मिलता है.

IPO से मिलने वाला पैसा कहां खर्च होगा

कंपनी ने बताया है कि IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कई अहम कामों में किया जाएगा. इसमें रोजमर्रा के खर्चों के लिए वर्किंग कैपिटल बढ़ाना, पुराने कर्ज का भुगतान, ब्रांड प्रमोशन और मार्केटिंग शामिल है. इसके अलावा, नई मशीनरी की खरीद और मौजूदा फैक्ट्री में सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने की भी योजना है. इससे कंपनी की लागत घटेगी और Production capacity बढ़ेगी.

कंपनी का कारोबार क्या है

कंपनी की DRHP के अनुसार Shyam Dhani Industries मसालों के निर्माण और प्रोसेसिंग के कारोबार में है. कंपनी “SHYAM” ब्रांड के तहत 160 से ज्यादा तरह के मसाले बनाती और बेचती है. घरेलू बाजार के साथ-साथ कंपनी अपने विस्तार पर भी काम कर रही है. मजबूत GMP, साफ बिजनेस प्लान और एंकर निवेशकों की भागीदारी के चलते Shyam Dhani Industries IPO इस हफ्ते का सबसे चर्चित SME IPO बन गया है. हालांकि, निवेश से पहले जोखिम समझना जरूरी है, लेकिन मौजूदा संकेत इसे निवेशकों के लिए दिलचस्प बनाते हैं.

डेटा सोर्स: NSE, Investor gain, Chittorgarh, Groww

ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.