आग लगा रहा ये IPO, 26 दिसंबर को खुलेगा, रेलवे जैसे दिग्गज क्लाइंट; एक लॉट पर 50000 प्लस का मुनाफा!
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 164 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एक लॉट में 800 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 2 लॉट यानी 1600 शेयर का होगा, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर करीब 2 लाख 78 हजार 400 रुपये का निवेश करना होगा. HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 3 लॉट यानी 2400 शेयर का है, जिसकी वैल्यू करीब 4 लाख 17 हजार 600 रुपये बैठती है.
E to E Transportation Infrastructure IPO: 26 दिसंबर को दमदार GMP के साथ E to E Transportation Infrastructure का SME IPO खुलने वाला है. यह इश्यू खासकर इसके शानदार जीएमपी और ग्रोथ प्रोफाइल की वजह से निवेशकों के बीच चर्चा में है. E to E Transportation Infrastructure IPO एक बुक बिल्ड इश्यू है. इसका कुल साइज करीब 84.22 करोड़ रुपये का है. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, जिसमें करीब 0.48 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी इस इश्यू के जरिए कोई ऑफर फॉर सेल नहीं ला रही है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 60000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. 3 दिन में इसके GMP में 10 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
IPO और लिस्टिंग की तारीख
यह आईपीओ 26 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 30 दिसंबर 2025 को बंद होगा. शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को पूरी होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे और संभावित लिस्टिंग तारीख 2 जनवरी 2026 तय की गई है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 164 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एक लॉट में 800 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 2 लॉट यानी 1600 शेयर का होगा, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर करीब 2 लाख 78 हजार 400 रुपये का निवेश करना होगा. HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 3 लॉट यानी 2400 शेयर का है, जिसकी वैल्यू करीब 4 लाख 17 हजार 600 रुपये बैठती है.
GMP और अनुमानित लिस्टिंग
22-Dec-2025 समय 9:31 AM तक इंवेस्टरगेन के मुताबिक, E to E Transportation Infrastructure SME IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम 75 रुपये चल रहा है. अगर अपर प्राइस बैंड 174 रुपये को आधार माना जाए, तो शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब 249 रुपये बनती है. इस हिसाब से लिस्टिंग पर करीब 43 फीसदी तक का फायदा मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
इश्यू मैनेजमेंट और रजिस्ट्रार
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर Hem Securities Ltd हैं. इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt Ltd है. कंपनी के लिए मार्केट मेकर Hem Finlease Pvt Ltd को नियुक्त किया गया है.
IPO में रिजर्वेशन का ब्योरा
इस आईपीओ में कुल 48 लाख 40 हजार शेयर ऑफर किए जा रहे हैं. इनमें से करीब 47 फीसदी शेयर QIB के लिए करीब 14 फीसदी शेयर NII के लिए, करीब 33 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए और करीब 28 फीसदी शेयर एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए हैं
कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी के वित्तीय आंकड़ों की बात करें तो मार्च 2025 में खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी की आय में करीब 47 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़ा है.
कंपनी का कारोबार और क्लाइंट्स
E to E Transportation Infrastructure पिछले 15 साल से ज्यादा समय से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सेवाएं दे रही है. कंपनी रेलवे मेनलाइन, मेट्रो और अर्बन ट्रांजिट सिस्टम के साथ साथ प्राइवेट रेल साइडिंग के लिए एंड टू एंड रेल इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देती है. कंपनी का काम डिजाइन, कंसल्टेंसी, प्रोक्योरमेंट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, सिस्टम इंटीग्रेशन से लेकर ऑपरेशन और मेंटेनेंस तक फैला हुआ है. यह खास तौर पर रेल सिग्नलिंग, टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और टर्नकी प्रोजेक्ट्स में मजबूत पकड़ रखती है. इसके क्लाइंट्स में भारतीय रेलवे के जोनल रेलवे, पीएसयू, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनियां और बड़े कॉरपोरेट्स शामिल हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.