29 अगस्त को खुलेगा रीसाइक्लिंग कंपनी का IPO, 2679000 नए शेयरों से जुटाएगी रकम, जानें कहां पहुंचा GMP
आईपीओ बाजार में जल्द ही एक और नई कंपनी की एंट्री होने वाली है. जिसका नाम स्नेहा ऑर्गेनिक्स है. ये कंपनी सॉल्वेंट रीसाइक्लिंग और रिकवरी के क्षेत्र में काम करती है. इस आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होंगे. तो कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति जानिए पूरी डिटेल.
Snehaa Organics IPO: अगर आप निवेश की दुनिया में नई संभावनाएं तलाश रहे हैं, तो जल्द ही एक और आईपीओ मार्केट में दस्तक देने वाला है. जिसका नाम स्नेहा ऑर्गेनिक्स है. इसका इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 29 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. सॉल्वेंट रीसाइक्लिंग और रिकवरी के क्षेत्र में तेजी से उभरने वाली ये कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने, कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी.
IPO में है फ्रेश इश्यू
स्नेहा ऑर्गेनिक्स का IPO 29 अगस्त को खुलेगा और 2 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 115 से 122 रुपये प्रति शेयर तय की है. यह IPO पूरी तरह से 26,79,000 नए शेयरों का इश्यू है, जिसके जरिए कंपनी 32.68 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
कितने शेयरों के लिए लगाना होगा दांव?
- रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 2,000 शेयरों का है, यानी करीब 2.4 लाख रुपये का निवेश करना होगा.
- हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) को कम से कम तीन लॉट (3,000 शेयर) के लिए बोली लगानी होगी, जिसकी कीमत 3.66 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
- शेयरों का अलॉटमेंट 3 सितंबर और 5 सितंबर को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
IPO का GMP कितना दे रहा मुनाफा?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक स्नेहा ऑर्गेनिक्स एसएमई आईपीओ का GMP 27 अगस्त 2025 को सुबह 11:32 बजे ₹31 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 122 रुपये के मुकाबले ₹153 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 25.41% के मुनाफे की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: 1 सितंबर को खुलेगा फार्मा कंपनी का मेगा IPO, 10000000 फ्रेश शेयर होंगे जारी, दांव से पहले जान लें ये बातें
कंपनी का प्रदर्शन
स्नेहा ऑर्गेनिक्स ने हाल के वर्षों में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. कंपनी की आय FY23 में 13.65 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 26.22 करोड़ रुपये हो गई. मुनाफा भी FY24 के 3.7 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 7.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इकसा EBITDA मार्जिन 43.52% और PAT मार्जिन 27.98% दर्ज किया गया है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) भी 49.66% और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (RoCE) 50.38% है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.