Shreeji Shipping vs Patel Retail vs Gem Aromatics: किस IPO के शेयर ने मचाया धमाल, कौन रह गया GMP से भी पीछे?
Shreeji Shipping vs Patel Retail vs Gem Aromatics: इन तीनों कंपनियों का आईपीओ 19 और 21 अगस्त को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे और निवेशकों से कुल मिलाकर लगभग 1,104.72 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. आइए जानते हैं कि इन तीनों कंपनियों के में से किसके शेयर ने मार्केट में जोरदार शुरुआत की है.
Shreeji Shipping vs Patel Retail vs Gem Aromatics: विक्रम सोलर के अलावा, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल, जेम एरोमैटिक और पटेल रिटेल नाम की तीन अन्य कंपनियों ने भी मंगलवार 26 अगस्त को दलाल स्ट्रीट पर डेब्यू किया. ये इश्यू लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रहे थे. इन तीनों कंपनियों का आईपीओ 19 और 21 अगस्त को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे और निवेशकों से कुल मिलाकर लगभग 1,104.72 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. आइए जानते हैं कि इन तीनों कंपनियों के में से किसके शेयर ने मार्केट में जोरदार शुरुआत की है.
श्रीजी शिपिंग की लिस्टिंग
श्रीजी शिपिंग के शेयर बीएसई पर 271.85 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके प्राइस बैंड 252 से 7.88 फीसदी से अधिक है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 7.88 फीसदी का मुनाफा पहले ही दिन मिला है. इसी तरह, शेयर ने एनएसई पर 7.14 फीसदी प्रीमियम के साथ 270 रुपये पर शुरुआत की. रिटेल निवेशकों ने 58 शेयरों के एक लॉट पर 1,151.30 रुपये का प्रॉफिट कमाया है. जबकि हाई नेट वर्थ वाले निवेशक (HNI) ने 812 शेयरों वाले 14 लॉट पर 16,118.2 रुपये का मुनाफा कमाया.
जीएमपी से कम ये ज्यादा
लिस्टिंग से पहले, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के शेयरों पर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 34-35 रुपये प्रति शेयर था, जो पहले लगभग 30 रुपये था. हालांकि, इसकी लिस्टिंग GMP के मुकाबले कम प्रीमियम पर हुई है. कंपनी ने अपने शेयर 252 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचकर कुल 410.71 करोड़ रुपये जुटाए और इस इश्यू को कुल मिलाकर लगभग 58.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
पटेल रिटेल की लिस्टिंग प्राइस
पटेल रिटेल ने बीएसई पर 305 रुपये पर कारोबार शुरू किया, जो इसके इश्यू प्राइस बैंड 255 रुपये से 19.61 फीसदी के प्रीमियम को दर्शाता है. इसी प्रकार, शेयर ने बीएसई पर अपने पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत 17.65 फीसदी के प्रीमियम के साथ 300 रुपये पर की.रिटेल निवेशकों ने 58 शेयरों के एक लॉट पर 2,900 रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि HNI निवेशकों ने 812 शेयरों वाले 14 लॉट पर 47,096 रुपये की कमाई की.
पटेल रिटेल का GMP
पटेल रिटेल का GMP पहले ही 45-48 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 53-55 रुपये प्रति शेयर हो गया था. इस इश्यू के शेयर लगभग अपने जीएमपी के आसपास की कीमत पर लिस्ट हुए. इसने 255 रुपये की प्राइस पर शेयर जारी किए थे. रिटेल ने आईपीओ के जरिए कुल 242.76 करोड़ रुपये जुटाए. इस इश्यू को 95.70 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था.
जेम एरोमैटिक्स शेयर की लिस्टिंग
जेम एरोमैटिक्स का शेयर एनएसई पर 333 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके 325 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 2.49 फीसदी अधिक है. रिटेल निवेशकों ने 46 इक्विटी शेयरों पर 368 रुपये का मुनाफा कमाया, जिसमें एक लॉट शामिल था. इसी तरह HNI, जिन्हें 644 इक्विटी शेयरों के 14 लॉट मिले, उन्होंने 5,152 रुपये का मुनाफा कमाया.
कितना रहा था GMP
जेम एरोमैटिक्स का GMP 325 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 28-30 रुपये प्रति शेयर रहा. यह इश्यू भी अपने GMP प्राइस से कम पर लिस्ट हुआ है. कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए कुल 451.25 करोड़ रुपये जुटाए, जिसे तीन दिनों की बोली अवधि के दौरान कुल 30.27 गुना अभिदान मिला था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.