नई ई-विटारा देर से होगी लॉन्च, कंपनी सबसे पहले करेगी ये काम; जानें- टाइमलाइन

Maruti e Vitara Launch Postponed: बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट मारुति सुजुकी ई-विटारा की पहली यूनिट को हरी झंडी दिखाकर प्रोडक्शन लाइन से बाहर किया. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा BE6, टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा.

ई-विटारा कब होगी लॉन्च? Image Credit: Maruti

Maruti e Vitara Launch Postponed: मारुति सुजुकी ने मंगलवार 26 अगस्त से गुजरात के हंसलपुर स्थित अपने प्लांट में ई-विटारा की पहली यूनिट्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया. इस अवसर पर, कार निर्माता ने भारत में अपने मॉडल की योजनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी है. नई ई-विटारा के लॉन्च में एक बार फिर देरी हो गई है. ब्रांड के अनुसार, देरी का कारण यह है कि कंपनी स्थानीय बिक्री शुरू करने से पहले वैश्विक ऑर्डर पूरे करेगी. हालांकि, ग्लोबल ऑर्डर में कई बाहरी फैक्टर्स के चलते कमी आई है, जिनमें से एक रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई भी है.

तय नहीं है डेडलाइन

कारवाले वेबसाइट के अनुसार, भारतीय मार्केट की बात करें तो, अभी कोई निश्चित डेडलाइन तय नहीं की गई है. हालांकि मारुति ने पुष्टि की है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार चालू वित्त वर्ष के अंत तक लॉन्च हो जाएगी. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा BE6, टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा.

दो बैटरी पैक के साथ आएगी ई-विटारा

2025 मारुति ई विटारा भारतीय बाजार की उन चार इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक होगी, जो 2030 तक आएंगी. पहली कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें छोटी 48.8kWh यूनिट केवल एंट्री-लेवल डेल्टा वेरिएंट तक ही सीमित रहेगी. इंटरनेशनल मार्केट में बेची जाने वाली इस कार में 4WD सेटअप होगा, जबकि भारत में उपलब्ध यह कार केवल 2WD ऑप्शन में ही उपलब्ध होगी.

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट मारुति सुजुकी ई-विटारा की पहली यूनिट को हरी झंडी दिखाकर प्रोडक्शन लाइन से बाहर किया. ई-विटारा को पहली बार पिछले साल के अंत में यूरोप में ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था और भारत में भारत मोबिलिटी शो 2025 में प्रदर्शित किया गया था. ई-विटारा को सुजुकी, टोयोटा मोटर कॉर्प और दाइहात्सु द्वारा संयुक्त रूप से डेवलप किया गया है.

यह भी पढ़ें: कार की लाइफ घटा सकती हैं आपकी ये आदतें, सुबह-सवेरे कार स्टार्ट करते समय न करें ये गलतियां; हो सकता है भारी नुकसान!