GMP में ताबड़तोड़ उछाल! शुरुआती गिरावट के बाद IPO का प्रीमियम 20% पर पहुंचा; क्या मिलेगी शानदार लिस्टिंग?
प्राइमरी मार्केट में सुस्ती के बीच इस कंपनी के IPO ने पहले ही दिन मजबूत सब्सक्रिप्शन हासिल किया. 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन और बढ़ते GMP ने निवेशकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. इश्यू 21 नवंबर को खुला और 25 नवंबर तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा.
Sudeep Pharma IPO GMP Subscription: प्राइमरी बाजार का माहौल फिलहाल सुस्त पड़ता हुआ दिख रहा है. मौजूदा समय में केवल एक कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है. उसका नाम Sudeep Pharma है. इससे इतर, SME आईपीओ सेगमेंट में कुछ कंपनियों के इश्यू पाइपलाइन में हैं जो आने वाले दिनों में खुलने वाले हैं. आज हम सुदीप फार्मा की बात करने वाले हैं. ये इश्यू 21 नवंबर को खुला और मंगलवार, 25 नवंबर को बंद होने वाला है. सब्सक्रिप्शन से लेकर GMP तक के मोर्चे पर इश्यू ने कमाल कर दिया है. आइए विस्तार में इसकी जानकारी देते हैं.
कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?
इश्यू बाजार में खुले केवल एक दिन ही हुआ है. शनिवार, रविवार को बाजार बंद होने की वजह से इन दो दिनों में कोई भी निवेशक इश्यू को सब्सक्राइब नहीं कर पाया. लेकिन पहले दिन यानी शुक्रवार, 21 नवंबर को इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. पहले दिन इश्यू को कुल 1.43 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से सबसे ज्यादा 3.01 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके अलावा, रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू 1.53 गुना सब्सक्राइब किया गया.
क्या है GMP का हाल?
ग्रे मार्केट पर इश्यू की जबरदस्त वापसी होती हुई दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से आ रही है लगातार गिरावट के बाद सुदीप फार्मा आईपीओ का जीएमपी बढ़ता हुआ दिख रहा है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू का जीएमपी 20.40 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 121 रुपये और प्रति लॉट 3025 रुपये का मुनाफा हो सकता है. इससे पहले यह गिरकर 113 रुपये पर पहुंच गया था.
क्या है IPO की जानकारियां?
895 करोड़ रुपये के इश्यू वाला सुदीप फार्मा का आईपीओ 21 नवंबर को खुला और 25 नवंबर को बंद हो जाएगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने 563 रुपये से 593 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके एक लॉट में 25 शेयर शामिल हैं. कंपनी के आईपीओ 95 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है. इसमें निवेश करने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,825 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इश्यू का अलॉटमेंट 26 नवंबर और लिस्टिंग 28 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार 2026! Jio, OYO, Phonepe समेत इन 5 कंपनियों के IPO एंट्री से बाजार में मचेगी हलचल
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.