Gallard Steel IPO को मिला 349 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP भी जोरदार; जानें- क्या है कंपनी का कारोबार

Gallard Steel IPO: रेलवे सेक्टर के लिए ट्रैक्शन मोटर और बोगी असेंबली कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी गैलार्ड स्टील 24 नवंबर तक IPO शेयर अलॉटमेंट को फाइनल कर देगी. 20 नवंबर को आम लोगों के लिए IPO लॉन्च से एक दिन पहले कंपनी ने SageOne समेत चार एंकर इन्वेस्टर्स को ऊपरी प्राइस बैंड पर 7.09 लाख शेयर जारी करके 10.6 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

गैलार्ड स्टील के आईपीओ को मिला जोरदार सब्सक्रिप्शन. Image Credit: Getty image

Gallard Steel IPO: मध्य प्रदेश की कास्ट कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी गैलार्ड स्टील के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर्स की जबरदस्त दिलचस्पी देखी गई है, जो 21 नवंबर को बिडिंग के आखिरी दिन 349.4 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ. कंपनी ने 19 नवंबर को अपना 37.5 करोड़ रुपये का पहला पब्लिक इश्यू 142-150 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खोला था, जिसमें पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल थे.

किस हिस्से को कितना मिला सब्सक्रिप्शन

इन्वेस्टर्स ने 1.84 लाख एप्लीकेशन के जरिए 17.91 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 62.57 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड लगाई. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) इनमें सबसे आगे रहे, जिन्होंने अपने तय कोटे का 463.85 गुना हिस्सा खरीदा. रिटेल इन्वेस्टर्स और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अलग रखे गए हिस्से क्रमश: 351.58 गुना और 228.48 गुना सब्सक्राइब हुए.

कब फाइनल होगा अलॉटमेंट?

रेलवे सेक्टर के लिए ट्रैक्शन मोटर और बोगी असेंबली कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी गैलार्ड स्टील 24 नवंबर तक IPO शेयर अलॉटमेंट को फाइनल कर देगी और इसके इक्विटी शेयर 26 नवंबर से BSE SME पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. यह SME सेगमेंट से इस महीने की आखिरी लिस्टिंग होगी.

एंकर निवेशकों से जुटाए इतने पैसे

20 नवंबर को आम लोगों के लिए IPO लॉन्च से एक दिन पहले कंपनी ने SageOne समेत चार एंकर इन्वेस्टर्स को ऊपरी प्राइस बैंड पर 7.09 लाख शेयर जारी करके 10.6 करोड़ रुपये जुटाए हैं. IPO से मिली रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को बढ़ाने और ऑफिस बिल्डिंग बनाने और कुछ उधार चुकाने के लिए किया जाएगा. और बाकी फंड का इस्तेमाल आम कॉर्पोरेट मकसद के लिए किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी?

गैलार्ड, जिसकी मध्य प्रदेश के पीथमपुर में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है, इंडस्ट्रियल मशीनरी और इक्विपमेंट के लिए कंपोनेंट भी बनाती है. इसके अलावा, फरवरी 2024 में एक्वायर की गई इसकी सब्सिडियरी स्लीपलूप इंडिया दो अलग-अलग डिवीजन CNC मशीनिंग और रिबाउंडेड फोम मैन्युफैक्चरिंग चलाती है. सेरेन कैपिटल ने गैलार्ड स्टील IPO के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम किया.

कितने रुपये पर है जीएमपी?

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, शुक्रवार 21 नवंबर को गैलार्ड स्टील SME IPO का जीएमपी 70 रुपये पर था. 150 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, गैलार्ड स्टील SME IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 220 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) है. प्रति शेयर अनुमानित लिस्टिंग गेन 46.67 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: न सी कंपनी बनाती है तेजस फाइटर जेट? दूसरी बार हुआ क्रैश… जानें- कैसे पड़ा था इसका नाम

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.