Sudeep Pharma IPO में 21 नवंबर से मिलेगा निवेश का मौका, 895 करोड रुपये है इश्यू साइज; GMP में 19 फीसदी तेजी

Sudeep Pharma IPO निवेशकों के लिए एक बडा मौका लेकर आ रहा है, जिसका टोटल इश्यू साइज 895 करोड रुपये है. कंपनी का GMP लगातार चर्चा में है. इसका प्राइस बैंड 563-593 रुपये तय किया गया है और एलॉटमेंट 26 नवंबर को होने की उम्मीद है. Sudeep Pharma दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले फार्मास्यूटिकल एक्सिपिएंट्स और मिनरल्स की लीडिंग मैन्युफैक्चरर है.

सुदीप फार्मा IPO Image Credit: money9 live

Sudeep Pharma IPO: भारतीय IPO मार्केट में फार्मा कंपनी Sudeep Pharma अपना IPO ला रही है. इस IPO में निवेश का मौका शुक्रवार से मिलने वाला है. अब निवेशकों का ध्यान इस IPO के GMP पर टिका हुआ है. हालांकि इसके GMP में आज मामूली गिरावट हुई है, लेकिन फिर भी इसमें तेजी बनी हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका GMP क्या है, साथ ही जानेंगे कि इसमें दांव लगाने के लिए कितने रुपये की जरुरत पड़ेगी.

Sudeep Pharma IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका

Sudeep Pharma IPO 895 करोड रुपये का है. इस IPO के जरिए 0.16 करोड नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी कीमत 95 करोड रुपये है. वहीं प्रमोटर 1.35 करोड शेयर 800 करोड रुपये में बेचेंगे. Sudeep Pharma IPO में निवेश का मौका 21 नवंबर 2025 से मिलने वाला है, वहीं 25 नवंबर 2025 तक इसमें निवेश का मौका मिलेगा.

Sudeep Pharma IPO: प्राइस बैंड और लिस्टिंग

Sudeep Pharma IPO का प्राइस बैंड 563-593 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 25 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों को दांव लगाने के लिए 14825 (25 शेयर) रुपये की जरुरत पड़ेगी. Sudeep Pharma IPO का अलॉटमेंट 26 नवंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 28 नवंबर 2025 है.

Sudeep Pharma IPO: कैसा है GMP हाल

Sudeep Pharma IPO के GMP में आज मामूली गिरावट आई है. investorgain के मुताबिक इसका GMP 115 रुपये है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 593 रुपये के मुकाबले 708 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 19.39 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 2875 रुपये का मुनाफा हो सकता है. वहीं कल इसका GMP 723 रुपये था.

क्या करती है कंपनी

1989 में स्थापित Sudeep Pharma Limited दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले फार्मास्यूटिकल एक्सिपिएंट्स, फूड-ग्रेड मिनरल्स और स्पेशल्टी न्यूट्रिशन इंग्रीडिएंट्स की एक बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी का कारोबार आज 100 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. यह छह आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चलाती है, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 50000 MT है.

कंपनी का फोकस कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, पोटैशियम और सोडियम जैसे महत्वपूर्ण मिनरल्स पर है, जिन्हें यह अलग-अलग उद्योगों के लिए तैयार करती है. Sudeep Pharma इस समय 200 से अधिक प्रोडक्ट्स बनाकर फार्मा, फूड और न्यूट्रिशन सेक्टर की कंपनियों को सप्लाई करती है.

यह भी पढ़ें: PSB का मुनाफा पहली बार 90000 करोड़ के पार, बैंकिंग स्टॉक्स बने हॉट पिक्स; शेयरों में 66 फीसदी तक का उछाल

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.