एक साल में दोगुना हुआ टर्नओवर, मुनाफे की रफ्तार बेहद तेज! ये एग्री कंपनी लाएगी IPO; वेस्ट अफ्रिका में फैला है तगड़ा बिजनेस

पैजन एग्रो इंडिया को बीएसई से SME कैटेगरी में IPO की इन-प्रिंसिपल मंजूरी मिल गई है. कंपनी 57 करोड़ रुपये जुटाकर आंध्र प्रदेश में दूसरी कैश्यू प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगी. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू दोगुना होकर 18,727.95 लाख रुपये और नेट प्रॉफिट 2,040.66 लाख रुपये तक पहुंच गया.

Pajson Agro IPO Image Credit: Money9 Live

कैश्यू प्रोसेसिंग कारोबार में तेजी से उभरती कंपनी Pajson Agro India को गुरुवार को एक बड़ा बढ़ावा मिला, जब बीएसई लिमिटेड ने उसके SME कैटेगरी के आईपीओ के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया. कंपनी आंध्र प्रदेश में अपनी दूसरी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की तैयारी कर रही है, और इसके लिए जुटाई जाने वाली राशि उसके विस्तार की गति को और तेज करने वाली है. खास बात यह है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024–25 में अपने वित्तीय प्रदर्शन में भी बड़ी छलांग लगाई है.

63 लाख से ज्यादा शेयरों का फ्रेश इश्यू

कंपनी के दाखिल DRHP के अनुसार, IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें 63.09 लाख से अधिक इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. 57 करोड़ रुपये की नेट रकम का इस्तेमाल विजयनगरम, आंध्र प्रदेश में दूसरी कैश्यू प्रोसेसिंग सुविधा के निर्माण और जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

विदेशों में भी है काजू कर रही एक्सपोर्ट

पैजन एग्रो इंडिया कच्चे काजू की प्रोसेसिंग कर उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए तैयार कर्नेल में बदलती है. कंपनी विभिन्न ग्रेड के काजू प्रोडक्ट्स को बल्क और रीटेल पैक में बेचती है और “Royal Mewa” ब्रांड के तहत चुनिंदा ड्राई फ्रूट्स का मार्केटिंग ई-कॉमर्स और ऑफलाइन चैनलों के जरिए करती है.

कंपनी भारत के अलावा आइवरी कोस्ट, घाना, नाइजीरिया, बेनिन, टोगो और गुऐना-बिसाउ जैसे देशों से सीधे कच्चे काजू खरीदती है, जिससे बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित होती है.

कैसा है कंपनी का फाइंनेशियल?

अपलोड किए गए दस्तावेज के मुताबिक, 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष में कंपनी का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा:

यह भी पढ़ें: Shaadi.com का आएगा IPO, शार्क टैंक के एक और जज मार्केट में लेंगे एंट्री, जानें कब होगा लॉन्‍च

IPO से कंपनी की ग्रोथ

तेजी से बढ़ते रेवेन्यू, मजबूत प्रॉफिट और नई क्षमता जोड़ने की योजना के चलते बाजार विश्लेषक मान रहे हैं कि यह IPO कंपनी की ग्रोथ के अगले चरण को तेज करेगा. कैश्यू प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में बढ़ती मांग और कंपनी की प्रीमियम क्वालिटी स्ट्रेटेजी इसे निवेशकों के लिए एक संभावित आकर्षक SME ऑफर बना सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.