Fujiyama Power Systems IPO की लिस्टिंग कल, निवेशकों को कितना मिलेगा मुनाफा, जानें- कितने पर है GMP

Fujiyama Power Systems IPO GMP: फुजियामा पावर के आईपीओ को तीसरे दिन के अंत तक 2.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ 228.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू था. आईपीओ का लॉट साइज 65 इक्विटी शेयरों का था. यह पब्लिक इश्यू गुरुवार 13 नवंबर को ओपन हुए और सोमवार 17 नवंबर को बंद हुआ.

फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ की लिस्टिंग. Image Credit: money9live

Fujiyama Power Systems IPO GMP: फुजियामा पावर सिस्टम्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) गुरुवार 20 नवंबर को शेयर बाजार में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. तीन दिनों तक चली बोली प्रक्रिया के दौरान आईपीओ को निवेशकों से कुल मिलाकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फुजियामा पावर के आईपीओ को तीसरे दिन के अंत तक 2.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कोटा फुल सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को कुल 88 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 5.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कर्मचारी कोटा 1.47 गुना सब्सक्राइब हुआ. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 2,63,47,221 उपलब्ध शेयरों में से 5,63,26,595 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ जीएमपी आज

ग्रे मार्केट के रुझानों के अनुसार, फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ की लिस्टिंग सामान्य रहने की संभावना है. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, बुधवार 19 नवंबर फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ का जीएमपी 3 रुपये पर है, जिसका मतलब है कि फ़ुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ के शेयर फिलहाल में 3 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. 228 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, फुजियामा पावर सिस्टम्स के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 231 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. निवेशकों को प्रति शेयर 1.32 फीसदी का लिस्टिंग गेन हो सकता है.

फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ डिटेल्स

फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ 228.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू था. आईपीओ का लॉट साइज 65 इक्विटी शेयरों का था. यह पब्लिक इश्यू गुरुवार 13 नवंबर को ओपन हुए और सोमवार 17 नवंबर को बंद हुआ. फुजियामा पावर सिस्टम्स के शेयर गुरुवार 20 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

क्या करती है कंपनी?

फुजियामा पावर सिस्टम्स रूफटॉप सोलर इंडस्ट्री में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरर और सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जिसमें ऑफ-ग्रिड, ऑन-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम शामिल हैं. इसके ब्रांड्स में यूटीएल सोलर और फुजियामा सोलर शामिल हैं. ग्रेटर नोएडा बेस्ड फुजीयामा पावर सिस्टम्स ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सिस्टम्स सहित रूफटॉप सोलर सॉल्यूशन की एक चेन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है.

यह भी पढ़ें: PhysicsWallah के शेयर पर आ गया टारगेट, क्या ₹200 के पार जाएगा स्टॉक? Sell or Hold… जानें- एक्सपर्ट की सलाह