रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी किया अलर्ट, 1 दिसंबर से 3 मार्च तक रद्द रहेंगी 48 ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट
भारतीय रेल ने घने कोहरे में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक 24 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 48 सर्विसेज को रद्द करने की घोषणा की है. East Central Railway की इस लॉन्ग टर्म योजना का असर झारखंड, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के यात्रियों पर पड़ेगा.
Indian Railways Train Cancellation: भारतीय रेल ने कोहरे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक 24 जोड़ी ट्रेनों (कुल 48 सर्विसेज) को रद्द करने की घोषणा की है. उत्तर भारत में हर साल सर्दियों के दौरान बढ़ने वाला घना कोहरा लंबी दूरी की ट्रेनों पर बड़ा असर डालता है. इसी कारण East Central Railway ने लॉन्ग टर्म योजना के तहत यह बड़ा कदम उठाया है. इन ट्रेनों के रद्द होने से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा योजना समय रहते बदल लें और उपलब्ध वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी के लिए नियमित रूप से अपडेट देखते रहें.
क्यों की गई ट्रेनें रद्द
East Central Railway के अनुसार, दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा न सिर्फ विजिबिलिटी को प्रभावित करता है, बल्कि ट्रेन संचालन में सुरक्षा जोखिम भी बढ़ा देता है. हावड़ा–दिल्ली, झांसी–कोलकाता, कामाख्या–दिल्ली, अमृतसर–झारखंड और दिब्रूगढ़–चंडीगढ़ जैसे कई महत्वपूर्ण रूटों पर रात के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए रेलवे ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 24 जोड़ी ट्रेनों को निर्धारित अवधि तक रद्द रखने का निर्णय लिया है.
कौन–कौन सी ट्रेन होगी रद्द
- ट्रेन नंबर 18103, टाटा अमृतसर एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 18104, अमृतसर टाटा एक्सप्रेस, 3 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 12873, हाटिया आनंद विहार एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 12874, आनंद विहार हाटिया एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 22857, संत्रागाछी आनंद विहार एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 2 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 22858, आनंद विहार संत्रागाछी एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 14617, पूर्णिया कोर्ट अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 3 दिसंबर 2025 से 2 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 14618, अमृतसर पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 15903, दिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 15904, चंडीगढ़ दिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 3 दिसंबर 2025 से 1 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 15620, कामाख्या गया एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 23 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 15619, गया कामाख्या एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 15621, कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस, 4 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 15622, आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस, 5 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 22198, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कोलकाता एक्सप्रेस, 5 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 22197, कोलकाता वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस, 7 दिसंबर 2025 से 1 March 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 12327, हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 12328, देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 3 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 14003, मालदा टाउन न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, 6 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 14004, न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, 4 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 14523, बरौनी अंबाला हरिहर एक्सप्रेस, 4 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 14524, अंबाला बरौनी हरिहर एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. - ट्रेन नंबर 14112, प्रयागराज जंक्शन मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 14111, मुजफ्फरपुर प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें: Groww के शेयर में भारी गिरावट के बाद क्या करें निवेशक, Buy-Sell या Hold… कौन सा दांव सही? जानें- एक्सपर्ट की राय
Latest Stories
फ्रॉड कॉल्स पर लगेगी लगाम, BFSI सेक्टर के लिए ‘1600’ सीरीज अपनाना अनिवार्य, तय हुई डेडलाइंस
ED ने अल फलाह के फाउंडर को गिरफ्तार किया, लाल किला विस्फोट मामले में आतंकी फंडिंग से जुड़े लिंक की हो रही जांच
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को अमेरिका से लाया जा रहा भारत, बाबा सिद्दीकी मर्डर और सलमान खान के घर पर हमले का है आरोपी
