SBI Securities ने कहा- ‘इस IPO में लगाओ पैसे’, GMP ने भी भरी बड़ी उड़ान, 20% लिस्टिंग गेन का अनुमान!

SBI Securities ने Sudeep Pharma के IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी के मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, ग्लोबल क्लाइंट बेस, उन्नत मैन्युफैक्चरिंग और R&D क्षमता को देखते हुए ब्रोकरेज ने इस पर सकारात्मक रूख रखा है. GMP में तेज बढ़त दिख रही है और लगभग 20% लिस्टिंग गेन का अनुमान लगा हैं.

sudeep pharma IPO Image Credit: money9 live

Sudeep Pharma का IPO 21 नवंबर से खुलने जा रहा है. यह इश्‍यू ₹895 करोड़ का है जिसमें फ्रेश्‍ इश्‍यू और ऑफर फॉर सेल दोानों शामिल हैं. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने 19 नवंबर को अपने आईपीओ नोट में इसे खरीदने यानी सब्सक्राइब करने की रिकमंडेशन दी है. इसका प्राइस बैंड ₹563 से ₹593 प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं, इसका GMP भी लगातार उड़ान भर है. आइये जानते हैं कि एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ में निवेश करने की सलाह क्यों दी है?

SBI Securities ने क्यों इसे खरीदने की सलाह दी?

SBI Securities के अनुसार Sudeep Pharma की मुख्य ताकतें इस प्रकार हैं.

डायवर्सिफाइड और बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

Sudeep Pharma 1989 से काम कर रही है और आज इसके पास 100 से अधिक प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो है. कंपनी का बिजनेस दो भागों में बंटा है—फार्मास्यूटिकल्स, फूड एंड न्यूट्रिशन और स्पेशलिटी इंग्रीडिएंट्स. कंपनी कैल्शियम, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे मिनरल साल्ट्स बनाती है जिन्हें हेल्थ से जुड़े कई प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. स्पेशलिटी सेगमेंट में कंपनी एन्कैप्सुलेटेड प्रिजर्वेटिव्स जैसे सॉर्बिक एसिड और कैल्शियम प्रोपियोनेट भी तैयार करती है. वहीं, कंपनी हाई बैरियर इंडस्ट्री में मजबूत मार्केट पोजिशन रखती है.

मजबूत ग्लोबल क्लाइंट बेस

कंपनी USA, साउथ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और Asia-Pacific जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्राहकों के साथ मजबूत उपस्थिति रखती है. इसके क्लाइंट्स में फाइजर, मैनकाइंड फार्मा, मर्क ग्रुप, एलेम्बिक फार्मा और कैडिला फार्मा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी अपने टॉप-5 क्लाइंट्स के साथ औसतन सात साल से अधिक समय से काम कर रही है, जो इसकी विश्वसनीयता और स्थिर संबंधों को दर्शाता है.

मजबूत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता

कंपनी चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स चलाती है, जिनमें से तीन गुजरात और एक आयरलैंड में स्थित है. कंपनी के पास पैंतीस ग्लोबल सर्टिफिकेशन और दस रेगुलेटरी अप्रूवल्स भी हैं. इसकी सबसे बड़ी नंदेसरी यूनिट को यूएसएफडीए की मंजूरी भी मिली है. कंपनी एक नई यूनिट बना रही है, जिसकी सालाना क्षमता 51200 मीट्रिक टन होगी और यह FY26 की चौथी तिमाही तक तैयार हो जाएगी.

मजबूत R&D क्षमता

कंपनी के पास दो R&D सेंटर हैं. यहां पार्टिकल इंजीनियरिंग, शेल्फ लाइफ बढ़ाने, पोषक तत्वों की बायोअवेलेबिलिटी सुधारने और नई फॉर्मूलेशन विकसित करने जैसे काम होता हैं. कंपनी के पास फ्लूडाइज्ड बेड कोटर, स्प्रे ड्रायर और टैबलेट कंप्रेशन मशीन जैसी आधुनिक तकनीक मौजूद है, जिससे उत्पादन गुणवत्ता और इनोवेशन दोनों मजबूत होते हैं.

IPO का GMP

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक, इस आईपीओ का GMP 19 नवंबर को 04:56 PM पर ₹122 दर्ज किया गया है. इस GMP के हिसाब से इसके शेयर 593 रुपये के प्राइस बैंड से 20.57% ऊपर यानी ₹715 पर लिस्ट हो सकते हैं. यानी निवेशकों को एक लॉट पर ₹3050 का मुनाफा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.