Gallard Steel vs Excelsoft IPO: एक का लुढ़का GMP, दूसरे का स्थिर, दांव से पहले जान लें किसमें कमाई के चांस ज्‍यादा

Gallard Steel vs Excelsoft IPO 19 नवंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए उपलब्‍ध होंगे. ऐसे में निवेशकों के पास दांव लगाने का मौका होगा. इन दोनों का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP बेहतर लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. अगर आप भी इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो जान लें दोनों में कौन-सा ज्‍यादा फायदेमंद हो सकता है.

Gallard Steel vs Excelsoft IPO 19 नवंबर से खुलेंगे Image Credit: money9 live

Gallard Steel vs Excelsoft IPO: शेयर मार्केट में आज, 19 नवंबर को दो नए IPO दस्‍तक देंगे. जिनमें मेनबोर्ड सेगमेंट में Excelsoft Technologies और दूसरा SME कैटेगरी का है. एक्‍सेलसॉफ्ट अपने पब्लिक इश्‍यू के जरिए ₹500 करोड़ जुटाने उतरेगी. वहीं गैलार्ड स्‍टील इससे ₹37.50 करोड़ जुटाएगी. ग्रे मार्केट में दोनों का प्रदर्शन ठीक-ठाक है. अगर आप भी इनमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो जान लें दोनों में से किसके GMP में ज्‍यादा दम है और कौन-सी कंपनी ज्‍यादा बेहतर है.

Gallard Steel IPO

Gallard Steel का IPO 19 नवंबर से 21 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह ₹37.50 करोड़ का बुक-बिल्ट SME IPO है जिसमें पूरी तरह 0.25 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. IPO का प्राइस बैंड ₹142–₹150 प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें सेरेन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड लीड मैनेजर है और अंकित कंसल्‍टेंसी प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगी.

वित्‍तीय प्रदर्शन

Gallard Steel ने FY25 में 6 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के 3.2 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है. कंपनी का रेवेन्यू भी दोगुना होकर 53.3 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल 26.8 करोड़ थी. Q2 में कंपनी का मुनाफा 4.3 करोड़ और रेवेन्यू 31.6 करोड़ रहा.

GMP अपडेट

Gallard Steel IPO का ताज़ा GMP ₹11 है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक ये अपने प्राइस बैंड ₹150 की तुलना में ₹161 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर लगभग 7.33% की अनुमानित बढ़त मिल सकती है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP पिछले चार दिनों से स्थिर है.

कंपनी का कारोबार

मध्य प्रदेश स्थित यह इंजीनियरिंग कंपनी रेलवे, डिफेंस, पावर जनरेशन और अन्य उद्योगों के लिए कंपोनेंट बनाती है. कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम में से ₹20.73 करोड़ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार और ऑफिस बिल्डिंग के निर्माण पर खर्च करेगी, जबकि ₹7.2 करोड़ कर्ज चुकाने में उपयोग होंगे और बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च की जाएगी.

Excelsoft Technologies IPO

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का IPO भी 19 नवंबर से 21 नवंबर तक खुला रहेगा. यह ₹500 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें ₹180 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹320 करोड़ की OFS शामिल है.

लॉट साइज

इसमें एक लॉट में 125 शेयर शामिल होंगे. निवेशकों को अपर प्राइस बैंड ₹120 पर कम से कम 1 लॉट खरीदने होगा, जिसके लिए 15000 रुपये लगाने होंगे. वहीं वे अधिकतम 13 लाॅट खरीद सकते हैं, इसके लिए उन्‍हें ₹1,95,000 का निवेश करना होगा.

GMP अपडेट

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 19 नवंबर की सुबह एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का GMP ₹15 दर्ज किया है. इसका जीएमपी खुलने से पहले ही लुढ़क गया है. इससे पहले 16 नवंबर को ये 20 रुपये पर था, जो अब घटकर 15 रुपये हो गया है. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड ₹120 के मुकाबले ₹135 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 12.50% का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: 9000% से ज्‍यादा का दिया रिटर्न, अब Reliance से मिला बड़ा ऑर्डर, बुलेट की स्‍पीड से भागा शेयर

कंपनी की वित्तीय स्थिति

FY23 में कंपनी ने ₹22.41 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था जो FY24 में घटकर ₹12.75 करोड़ पर आ गया. लेकिन FY25 में कंपनी ने जबरदस्त वापसी करते हुए ₹34.69 करोड़ का फायदा दर्ज किया. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में प्रॉफिट ₹6 करोड़ रहा.

रेवेन्यू की बात करें तो FY23 में ₹195.1 करोड़, FY24 में बढ़कर ₹198.30 करोड़ और FY25 में यह छलांग लगाकर ₹233.29 करोड़ पर पहुंच गया. जून तिमाही में कंपनी ने ₹55.72 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

भारतीय IPO मार्केट के लिए सबसे बड़ा साल होगा 2026! ओयो, NSE से लेकर फ्लिपकार्ट तक कतार में, जियो पर सभी की नजरें

₹877 करोड़ वाले IPO को आखिरी दिन मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, GMP ने लगाई लंबी छलांग; कहां पहुंचा लिस्टिंग गेन?

गुजरात की फार्मा कंपनी 21 नवंबर को ला रही IPO, प्राइस बैंड तय, नए शेयरों और OFS से जुटाएगी रकम

19 नवंबर को खुलेगा 37.5 करोड़ का IPO, रेलवे-डिफेंस के लिए कंपोनेंट बनाती है कंपनी, GMP दे रहा ₹11000 के प्रॉ‍फिट का हिंट

IPO के लिए 3 कंपनियों को SEBI से मिली हरी झंडी, इश्यू से हजारों करोड़ जुटाएंगी कंपनियां; एक का Snapdeal से कनेक्शन

PhysicsWallah IPO की लिस्टिंग कल, निवेशकों को पहले दिन कितना मिलेगा मुनाफा? जानें- क्या संकेत दे रहा GMP