Jio BlackRock फ्लेक्सी कैप फंड ने बताया कि NFO का 1500 करोड़ पैसा कहां लगाया, AI से तैयार हुआ पहला पोर्टफोलियो

Jio BlackRock फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने NFO में जुटाए 1500 करोड़ रुपये को पूरी तरह बाजार में निवेश कर दिया है. फंड ने 31 अक्टूबर 2025 तक 142 शेयरों का पोर्टफोलियो बनाया है जिसमें 96 फीसदी हिस्सा इक्विटी में है. फंड का सबसे बड़ा फोकस लार्ज कैप और फाइनेंशियल सेक्टर पर रहा है. यह पूरा पोर्टफोलियो Aladdin नाम की AI आधारित तकनीक से तैयार किया गया है.

Jio BlackRock 1500 करोड़ रुपये को पूरी तरह बाजार में निवेश कर दिया है. Image Credit: money9live

Jio-BlackRocklarge: अगर आपने Jio BlackRock फ्लेक्सी कैप फंड के NFO में निवेश किया था या निवेश की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आ गया है. फंड ने अपना पहला पोर्टफोलियो जारी कर दिया है, जिससे साफ हो गया है कि आपके 1500 करोड़ रुपये आखिर कहां निवेश किए गए हैं. यह पूरा पोर्टफोलियो BlackRock की AI आधारित Aladdin तकनीक से तैयार हुआ है, जो रिस्क कम करते हुए बेहतर निवेश रणनीति बनाती है. फंड ने मशीन लर्निंग, बिग डेटा और मानवीय अनुभव को मिलाकर स्टॉक चुने हैं. खास बात यह है कि फंड ने पूरा पैसा बाजार में लगाया है, यानी कोई कैश रिजर्व नहीं रखा. पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा निवेश बड़े शेयरों और फाइनेंशियल सेक्टर में किया गया है, जिसे फंड ने अपनी मजबूत ग्रोथ रणनीति का हिस्सा बताया है.

कब जारी हुआ पोर्टफोलियो

Jio BlackRock फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने न्यू फंड ऑफर के दौरान करीब 1500 करोड़ रुपये जुटाए थे. फंड का पहला पोर्टफोलियो 31 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया. इस पोर्टफोलियो में बताया गया है कि फंड मैनेजर ने पूरा धन बाजार में लगा दिया है. निवेश के लिए AI आधारित सिस्टम से मिले सिग्नल और रिसर्च को आधार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ा EMI का चलन! कैसे काम करती है क्रेडिट कार्ड EMI, जानें कब लें-कब नहीं

किस तरह के शेयरों में लगाया पैसा

फंड ने कुल 142 शेयरों में निवेश किया है. लगभग 96% हिस्सा इक्विटी में लगाया गया है. फंड ने कोई कैश नहीं रखा है. पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा हिस्सा लार्ज कैप शेयरों का है. कुछ हिस्सा मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी लगाया गया है. फंड का लगभग 65% निवेश लार्ज कैप शेयरों में है. करीब 21% मिड कैप में और लगभग 14% हिस्सा स्मॉल कैप शेयरों में लगाया गया है. यह दिखाता है कि फिलहाल फंड स्थिर और मजबूत कंपनियों पर अधिक भरोसा कर रहा है.

किस सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश

सबसे बड़ा सेक्टर फाइनेंशियल है, जिसमें करीब 31% निवेश है. इसके बाद इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है. ये तीनों सेक्टर फंड के प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर्स बताए गए हैं. HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance Industries, Infosys, SBI, L&T, TCS, Bharti Airtel, HCL Technologies और Adani Ports प्रमुख शेयरों में शामिल हैं.

AspectDetails
Fund NameJio BlackRock Flexi Cap Fund
NFO Collection₹1,500 करोड़
Portfolio Date31 October 2025
Total Stocks142
Equity Allocation~96%
Cash HoldingNone
Large-cap Allocation65%
Mid-cap Allocation21%
Small-cap Allocation14%
Top SectorFinancials (31%)
Top 3 SectorsFinancials, Industrials, Technology
Top 10 HoldingsHDFC Bank, ICICI Bank, Reliance, Infosys, SBI, L&T, TCS, Bharti Airtel, HCL Tech, Adani Ports
Unique StocksAllcargo Logistics, Chambal Fertilisers, Dodla Dairy, Elecon Engineering, GMM Pfaudler

कौन से यूनिक शेयर लिए गए

कुछ ऐसे शेयर भी लिए गए हैं जो अन्य फ्लेक्सी कैप फंडों में नहीं हैं, Allcargo Logistics, Chambal Fertilisers, Dodla Dairy, Elecon Engineering और GMM Pfaudler. इनमें निवेश 1% से कम है और इन्हें खास AI संकेतों व रिसर्च स्कोर के आधार पर चुना गया है.