बाजार फ्लैट खुला, निफ्टी 26000 के नीचे, IT छोड़कर सभी इंडेक्स दबाव में, इस खबर के बाद इंफोसिस चमका
आज, 19 नवंबर को बाजार फ्लैट खुला. बाजार की चाल हल्की पॉजिटिव रही, जिसमें 1,132 शेयर बढ़त में, 1,080 गिरावट में और 155 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, TCS, टेक महिंद्रा, ट्रेंट और ICICI बैंक प्रमुख गेनर्स रहे. इंफोसिस के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1500 रुपये के पार चला गया. इसके पीछे की वजह है कि इंफोसिस 20 नवंबर को शेयर बायबैक ऑफर लॉन्च करने जा रही है.
Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच 19 नवंबर को भारतीय बाजार लगभग सपाट खुले, जहां सेंसेक्स 5.80 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 84,678.82 पर और निफ्टी 9.35 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 25,900.70 पर खुला. बाजार की चाल हल्की पॉजिटिव रही, जिसमें 1,132 शेयर बढ़त में, 1,080 गिरावट में और 155 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, TCS, टेक महिंद्रा, ट्रेंट और ICICI बैंक प्रमुख गेनर्स रहे, जबकि मैक्स हेल्थकेयर, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व, ONGC और हिंदाल्को कमजोर दिखे. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी छोड़कर सभी में दबाव देखने को मिला.
इंफोसिस के शेयरों में तेजी
आज, इंफोसिस के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1500 रुपये के पार चला गया. इसके पीछे की वजह है कि इंफोसिस 20 नवंबर को शेयर बायबैक ऑफर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अधिकतम 10 करोड़ इक्विटी शेयर (पेड-अप इक्विटी का 2.41 फीसदी) 1,800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी. इस बायबैक का कुल आकार 18,000 करोड़ रुपये तक होगा. बायबैक ऑफर 20 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला रहेगा
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

एशियन मार्केट का हाल ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी 24 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 147 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.12 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 106 अंकों की बिकवाली रही.
- ताइवान के बाजार में 69 अंकों की हल्की गिरावट देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में FII की तगड़ी एंट्री! 55 लाख शेयरों की फ्रेश खरीदारी, कीमत ₹50 से भी कम
मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?
कल बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 277 अंक टूटकर 84,673 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 103 अंक की गिरावट के साथ 25,910 के स्तर पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए और सिर्फ 7 में बढ़त देखने को मिली. फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो सेक्टर पर दबाव ज्यादा रहा. टेक महिंद्रा का शेयर 2.21 फीसदी गिरा, जबकि इंफोसिस में 1.33 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- शॉर्ट सेलर्स की बढ़ीं मुश्किलें ! Groww के 30 लाख शेयर नीलामी में, जानें क्या होगा आगे?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सोने की खान हैं ये 3 रेलवे स्टॉक्स, 5841% तक का दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, सरकारी नीतियों से मिला बूस्ट
इन 3 शेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, आ सकती है रैली, अलग-अलग सेक्टर से इनका नाता, रखें नजर!
मजबूत ऑर्डरबुक, दमदार नतीजे फिर भी औंधे मुंह गिरा ये सोलर स्टॉक, जानें क्यों टूटा निवेशकों का भरोसा
