अडानी ग्रुप में बड़ी हलचल! एक ही ग्रुप ने 5 कंपनियों में किया तगड़ा निवेश, ₹5,094 करोड़ की हुई ब्लॉक डील

GQG Partners एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म है जो उभरते हुए बाजारों और ग्लोबल इक्विटीज में संस्थागत निवेशकों, फाइनेंशियल एडवाइजर्स और रिटेल निवेशकों के लिए फंड मैनेज करती है. अदानी ग्रुप में यह लगातार बडी खरीदारी करने वाली प्रमुख विदेशी निवेशकों में से एक माना जाता है.

अडानी समूह के शेयरों में तेजी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

राजीव जैन की अगुआई वाले GQG Partners ने मंगलवार को अडानी समूह की पांच कंपनियों में बड़ी खरीदारी करते हुए अपनी हिस्सेदारी बढाई. इन ब्लॉक डील्स के जरिये GQG ने करीब 5,094 करोड़ रुपये निवेश किए. जिन कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई गई, उनमें अडानी एंटरप्राइज़ज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सोल्यूशन्स और अडानी पावर शामिल हैं. ज्यादातर शेयर Reliance Trust की तरफ से बेचे गए.

Adani Enterprises

GQG Partners ने कंपनी में करीब 53.42 लाख शेयर खरीदे, जो GQG Partners International Equity CIT के जरिये तीन अलग-अलग ब्लॉक्स में उठाए गए. ये सभी शेयर 2,462 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे गए और कुल डील साइज 1,315.20 करोड़ रुपये रहा. मंगलवार को अडानी एंटरप्राइज़ेज का शेयर एनएसई पर 2,439 रुपये पर बंद हुआ, यानी सोमवार के मुकाबले करीब 23 रुपये नीचे. डील में बेचने वाला पक्ष Reliance Trust Institutional Retirement Trust Series Eleven था. इससे पहले 30 सितंबर 2025 तक GQG की कंपनी में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें 2.01 करोड़ शेयर शामिल थे.

Adani Ports and SEZ (APSEZ)

इस कंपनी में GQG ने दो ट्रांच में करीब 73.17 लाख शेयर खरीदे. खरीदारी 1,507.6 रुपये प्रति शेयर की भाव से हुई और डील का कुल आकार 1,103.14 करोड़ रुपये रहा. इन शेयरों की बिक्री भी Reliance Trust की ओर से की गई. मंगलवार को शेयर 1,491.20 रुपये पर बंद हुआ, यानी पिछले सत्र से करीब 16.40 रुपये नीचे. सितंबर 2025 तक GQG की कंपनी में 2.42 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें 5.21 करोड़ से ज्यादा शेयर शामिल थे.

Adani Green Energy

अडानी ग्रीन में GQG ने तीन ट्रांच में 77.39 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे. खरीदारी 1,088.6 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई और टोटल डील साइज 842.53 करोड़ रुपये रहा. इस डील में भी Reliance Trust ही सेलर रहा. मंगलवार को शेयर 1,077.20 रुपये पर बंद हुआ, जो 11.40 रुपये की गिरावट थी. सितंबर 2025 तक GQG की कंपनी में 2.46 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Adani Energy Solutions

इस कंपनी में GQG ने दो ट्रांच में 53.94 लाख शेयर खरीदे. खरीद 1,021.55 रुपये प्रति शेयर की दर से हुई और कुल डील साइज 551.08 करोड़ रुपये रहा. इन शेयरों की बिक्री भी Reliance Trust ने की. इससे पहले GQG की कंपनी में 1.86 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें 2.23 करोड़ से ज्यादा शेयर शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में FII की तगड़ी एंट्री! 55 लाख शेयरों की फ्रेश खरीदारी, कीमत ₹50 से भी कम

Adani Power

अडानी पावर में GQG ने तीन अलग-अलग ट्रांच में 83.61 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे. ये शेयर 153.28 रुपये प्रति शेयर की दर से उठाए गए, जिससे कुल डील साइज 1,281.57 करोड़ रुपये रहा. सेलर यहां भी Reliance Trust था. सितंबर 2025 तक GQG की कंपनी में 1.54 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें 29.23 करोड़ से ज्यादा शेयर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.