इन 3 शेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, आ सकती है रैली, अलग-अलग सेक्टर से इनका नाता, रखें नजर!
जब शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (जैसे 50-डे) लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज (जैसे 200-डे) के ऊपर निकल जाता है. इसे यह इशारा माना जाता है कि स्टॉक में आगे चलकर ऊपर की तरफ मोमेंटम बन सकता है. इस इंडिकेटर का यूज निवेशक काफी करते हैं और आने वाले ट्रेंड का पता करते हैं.
Golden Crossover: बाजार में Golden Crossover एक मजबूत बुलिश संकेत माना जाता है. यह तब बनता है जब शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (जैसे 50-डे) लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज (जैसे 200-डे) के ऊपर निकल जाता है. इसे यह इशारा माना जाता है कि स्टॉक में आगे चलकर ऊपर की तरफ मोमेंटम बन सकता है. आइए उन स्टॉक्स को जानते हैं जिनमें हाल ही में Golden Crossover देखा गया है.
Persistent Systems
Persistent Systems एक भारतीय आईटी और डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय पुणे में है. 1990 में बनी यह कंपनी एआई आधारित इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड, और एंटरप्राइज मॉडर्नाइजेशन जैसी सेवाएं देती है. इसके क्लाइंट बैंकिंग, हेल्थकेयर और टेलीकॉम जैसे सेक्टर से आते हैं.

कंपनी में Golden Crossover 17 नवंबर 2025 को बना, जब स्टॉक 5,534.73 रुपये के स्तर पर था और वोल्यूम करीब 239.27K रहा, जो काफी कम माना गया. मंगलवार के सत्र में यह शेयर 6,079 रुपये पर बंद हुआ. क्रॉसओवर के बाद स्टॉक में लगभग 1 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई.
Pearl Global Industries
Pearl Global एक ग्लोबल एपैरल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1987 में हुई थी. यह डिजाइन से लेकर फाइनल डिलीवरी तक एंड-टू-एंड सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स देती है. इसका कारोबार भारत, बंगलादेश, वियतनाम, इंडोनेशिया और अमेरिका समेत कई देशों में फैला है. यह भारतीय बाजार में लिस्टेड चुनिंदा एपैरल कंपनियों में से एक है.

स्टॉक में Golden Crossover 14 नवंबर 2025 को बना, जब कीमत 1,339.81 रुपये थी और वोल्यूम 599.47K रहा. मंगलवार को यह शेयर 1,676 रुपये पर बंद हुआ. क्रॉसओवर के बाद इसमें लगभग 1 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली.
The Orissa Minerals Development Company Ltd (OMDC)
OMDC एक सरकारी कंपनी है, जो आयरन ओर और मैंगनीज ओर का खनन करती है और साथ ही स्पंज आयरन भी बनाती है. 1918 में बनी यह कंपनी Eastern Investments Ltd की सब्सिडियरी है. कई वर्षों तक ऑपरेशन बंद रहने के बाद अब OMDC अपने कई खदानों में गतिविधियां फिर से शुरू करने की तैयारी में है.

इस कंपनी में Golden Crossover 17 नवंबर 2025 को बनते देखा गया. क्रॉसओवर के समय स्टॉक की कीमत 5,165.20 रुपये थी और वोल्यूम मात्र 5.91K रहा, जो बहुत कम माना जाता है. मंगलवार के सत्र में भी स्टॉक 5,082 रुपये पर ही बंद हुआ. क्रॉसओवर के बाद इसमें भी लगभग 1 प्रतिशत तक की हल्की गिरावट रही.
इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में FII की तगड़ी एंट्री! 55 लाख शेयरों की फ्रेश खरीदारी, कीमत ₹50 से भी कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार फ्लैट खुला, निफ्टी 26000 के नीचे, IT छोड़कर सभी इंडेक्स दबाव में, इस खबर के बाद इंफोसिस चमका
मजबूत ऑर्डरबुक, दमदार नतीजे फिर भी औंधे मुंह गिरा ये सोलर स्टॉक, जानें क्यों टूटा निवेशकों का भरोसा
अडानी ग्रुप में बड़ी हलचल! एक ही ग्रुप ने 5 कंपनियों में किया तगड़ा निवेश, ₹5,094 करोड़ की हुई ब्लॉक डील
