Shaadi.com का आएगा IPO, शार्क टैंक के एक और जज मार्केट में लेंगे एंट्री, जानें कब होगा लॉन्‍च

shadi.com जल्‍द ही अपना IPO लाने की तैयारी में है. इस कंपनी को चलाने वाली पीपल इंटरएक्टिव इंडिया अपना पब्लिक इश्‍यू लॉन्‍च करेगी. इसी के साथ शार्क टैंक के पॉपुलर जज अनुपम मित्‍तल शेयर बाजार में एंट्री लेंगे. इससे पहले पीयूष बंसल ने लेंसकार्ट का आईपीओ लॉन्‍च किया था. तो क्‍या है आईपीओ काे लेकर तैयारी, चेक करें डिटेल.

shadi.com IPO की तैयारी तेज Image Credit: money9 live

Shaadi.com IPO: ऑनलाइन मैरिज मैचमेकिंग सर्विस देने वाली Shaadi.com जल्‍द ही शेयर मार्केट में एंट्री करने वाली है. इसे चलाने वाली कपंनी पीपल इंटरएक्टिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जल्‍द ही अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए जोर-शोर से प्‍लानिंग की जा रही है. पॉपुलर टीवी शो शार्क टैंक के जज और शादी डॉट काम के संस्‍थापक और CEO अनुपम मित्तल जल्‍द ही आईपीओ के जरिए मार्केट में एंट्री करेंगे. हाल ही में एक और शार्क जज पीयूष बंसल ने भी अपनी कंपनी लेंसकार्ट का IPO लॉन्‍च किया था.

ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैट्रिमोनियल वेबसाइट ने हाल ही में लिस्टिंग के विकल्पों पर निवेश बैंकरों के साथ IPO को लेकर चर्चाएं की हैं. हालांकि अभी ये शुरुआती चरण में हैं और कंपनी ने अभी तक कोई सलाहकार नियुक्त नहीं किया है.

इन कंपनियों से मुकाबला

Shaadi.com देश की सबसे पुरानी और बड़ी डिजिटल मैट्रिमोनियल सर्विसेज में से एक है. यह Matrimony.com Ltd. और Jeevansathi.com की पैरेंट कंपनी Info Edge India Ltd. जैसी कंपनियों से मुकाबला करती है. यह एक ऑनलाइन मैट्रिमोनियल (विवाह संबंधी) प्‍लेटफॉर्म है. इसका मुख्य काम लोगों को उनके जीवनसाथी से मिलाना है. इसके लिए कंपनी लोगों को अपना प्रोफाइल बनाने, जीवनसाथी तलाशने और उनसे बातचीत का मौका देती है.

यह भी पढ़ें: 18 पैसे से ₹32 के पार पहुंचा ये छुटकू स्‍टॉक, अब NHAI से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, दे चुका है 17000% तक रिटर्न

IPO का बढ़ा दायरा

देश में लगातार एक के बाद एक कई कंपनियां अपना आईपीओ ला रही हैं. इनका तेजी से विस्‍तार हो रहा है. इस साल भारत में IPO से 19 बिलियन डॉलर से अधिक जुटाए जा चुके हैं और ये पिछले साल के लगभग 21 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं.