करोड़ों के ऑर्डर से सरकारी स्टॉक में धमाका, 52-वीक लो से भाग रहा शेयर, ऑर्डर बुक मचा रहा तहलका!
NBCC ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 19 प्रतिशत बढ़कर 2,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत उछलकर 157 करोड़ रुपये हो गया. 30 सितम्बर 2025 तक NBCC की ऑर्डर बुक 1,28,381 करोड़ रुपये है.
सरकारी कंपनी NBCC (India) Ltd के शेयरों में आज, 20 नवंबर को जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी को करीब 2,966 करोड़ रुपये का बड़ा काम मिला है. आज के कारोबार में NBCC के शेयर 4 प्रतिशत तक चढ़े. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 30,928.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शेयर 114.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव 113 रुपये की तुलना में करीब 1.37 प्रतिशत की तेजी है. यह शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 60 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है.
मिला 2,966 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर
NBCC को NMRDA से Naveen Nagpur फेज-1 के विकास कार्य के लिए PMC (Project Management Consultancy) का 2,966 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह काम शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देगा और NBCC के लिए बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर में पॉजिटिव ट्रेंड देखा गया.
Q2 FY26 में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
NBCC ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 19 प्रतिशत बढ़कर 2,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत उछलकर 157 करोड़ रुपये हो गया.
सेगमेंट परफॉर्मेंस
कंपनी के कोर PMC बिजनेस में Q2 FY26 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. इस सेगमेंट का रेवेन्यू 26.96 प्रतिशत उछलकर 2,049 करोड़ रुपये हो गया. वहीं रियल एस्टेट (RE) और EPC सेगमेंट्स में क्रमश: 91.88 प्रतिशत और 78.53 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई.
कंपनी की मजबूती
NBCC भारत सरकार की अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में विशेषज्ञता रखती है. देशभर में बड़े अर्बन रीडेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट्स में NBCC की अहम भूमिका रहती है. कंपनी का PMC मॉडल तेजी से उसका मुख्य ग्रोथ ड्राइवर बन रहा है. 30 सितम्बर 2025 तक NBCC की ऑर्डर बुक 1,28,381 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- 1300% रिटर्न वाला स्टॉक फिर रडार पर! अडानी ग्रुप से बड़ी डील, 42% डिस्काउंट पर खरीदारी का मौका
एक साल में 29 फीसदी की तेजी
पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने 3.52 फीसदी की तेजी दिखाई है. बीते तीन महीनों में यह 8.84 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले एक साल में स्टॉक ने 29.15 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- 45% भागेगा मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! कर्ज लगभग जीरो, इंटरनेशनल बिजनेस 5 गुना बढ़ा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
अडानी का सहारा मिलते ही रॉकेट हुए इस दिवालिया कंपनी के शेयर, लगातार तेजी जारी, 2 दिनों में 27% उछले
PhysicsWallah और Groww निवेशकों के डूबे 28000 करोड़, 2 दिन में हुआ खेल, जानें किसकी लगी नजर
NVIDIA के दमदार नतीजों से Netweb Technologies स्टॉक में उछाल, तेजी से बढ़े ट्रेडिंग वॉल्यूम, शेयर 6% ऊपर
