PhysicsWallah और Groww निवेशकों के डूबे 28000 करोड़, 2 दिन में हुआ खेल, जानें किसकी लगी नजर
3 दिन में PhysicsWallah में आई गिरावट के बाद 8,400 करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ हो गई. वहीं, Groww के मार्केट कैप में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की कमी आई है. अगर इन दोनों को मिला दें तो निवेशकों के इसमें 28000 करोड़ से ज्यादा डूब गए हैं.
इन दिनों शेयर बाजार में 2 शेयरों PhysicsWallah और Billionbrains Garage Ventures ( Groww ) की चर्चा काफी गरम है. इन दोनों ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया था. पिछले 2 दिनों की गिरावट ने निवेशकों की हालत खराब कर रखी है. इन दोनों की बीते 2 दिन की गिरावट के बाद मार्केट कैप में काफी बड़ी गिरावट आई है. 3 दिन में PhysicsWallah में आई गिरावट के बाद 8,400 करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ हो गई. वहीं, Groww के मार्केट कैप में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की कमी आई है. अगर इन दोनों को मिला दें तो निवेशकों के इसमें 28000 करोड़ से ज्यादा डूब गए हैं.
PhysicsWallah में गिरावट जारी
PhysicsWallah के शेयरों में लिस्टिंग के बाद लगातार दूसरी बार भारी गिरावट देखने को मिली. 20 नवंबर को स्टॉक 8 प्रतिशत से ज्यादा टूटा और पिछले तीन सेशन्स में यह लिस्टिंग प्राइस से भी 9 प्रतिशत नीचे आ चुका है. हालांकि इतनी गिरावट के बाद भी शेयर अभी भी IPO प्राइस 109 रुपये से करीब 20 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है. लेकिन तेजी के बाद आई यह तेज बिकवाली निवेशकों में चिंता बढ़ा रही है.
3 दिन में 8,400 करोड़ रुपये की मार्केट कैप का सफाया
PhysicsWallah की मार्केट कैपिटलाइजेशन आज, 37,900 करोड़ रुपये के नीचे फिसल गई है, जबकि लिस्टिंग के दिन यह लगभग 46,300 करोड़ रुपये तक जा पहुंची थी. इसका मतलब है कि सिर्फ तीन ट्रेडिंग सेशन्स में कंपनी की वैल्यू से करीब 8,400 करोड़ रुपये गायब हो चुके हैं. इतनी तेज मार्केट कैप गिरावट संकेत देती है कि निवेशकों ने मुनाफा वसूली का रुख आक्रामक रूप से अपनाया है.
लिस्टिंग डे पर जोरदार शुरुआत, फिर लगातार गिरावट
18 नवंबर को PhysicsWallah ने दमदार लिस्टिंग की थी. शेयर 109 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले 145 रुपये पर लिस्ट हुआ, यानी 33 प्रतिशत का प्रीमियम मिला. दिनभर की तेजी जारी रही और स्टॉक 156.49 रुपये पर बंद हुआ, जो IPO प्राइस से लगभग 44 प्रतिशत ऊपर था. लेकिन दूसरे दिन ही तेजी थम गई और शेयर इंट्राडे में 138.54 रुपये तक फिसल गया. बाद में कुछ रिकवरी दिखी लेकिन आखिर में फिर 8 प्रतिशत टूटकर 143.28 रुपये पर बंद हुआ. तीसरे दिन भी भारी दबाव जारी रहा और शेयर 131.36 रुपये तक गिर गया.
Billionbrains Garage Ventures ( Groww )
लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी. 112 रुपये के लिस्टिंग के बाद यह शेयर 193 रुपये के भाव पर चला गया था. उसके बाद से बिकवाली का दौर शुरु हुआ, जिससे शेयर आज, 20 नवंबर को 156.70 रुपये पर आ गया. यानी पिछले 2 दिनों में करीब 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
20000 मार्केट कैप स्वाहा!
इन दो दिनों की गिरावट के बाद Groww के मार्केट कैप में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 19 नवंबर को इसका मार्केट कैप 1 लाख 17 हजार करोड़ के करीब था, जो अब गिरकर 97000 करोड़ के करीब आ गया है. इस हिसाब से देखें तो इसमें 20000 करोड़ की गिरावट आई है.
कैसी हुई थी लिस्टिंग?
Billionbrains Garage Ventures के शेयरों की लिस्टिंग 12 नवंबर को बाजार में लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग से पहले भले ही इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में कमजोरी दिखी थी, लेकिन मार्केट डेब्यू ने निवेशकों को निराश नहीं किया. Groww के शेयर BSE पर 114 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके 100 रुपये के IPO प्राइस बैंड से 14 फीसदी ऊपर थी. वहीं NSE पर शेयर 112 रुपये के भाव पर खुले, यानी 12 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई थी.
इसे भी पढ़ें- 1300% रिटर्न वाला स्टॉक फिर रडार पर! अडानी ग्रुप से बड़ी डील, 42% डिस्काउंट पर खरीदारी का मौका
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
NVIDIA के दमदार नतीजों से Netweb Technologies स्टॉक में उछाल, तेजी से बढ़े ट्रेडिंग वॉल्यूम, शेयर 6% ऊपर
ये 3 टेक्सटाइल स्टॉक करेंगे धमाल! ROCE 20 फीसदी से ऊपर, 2000% तक रिटर्न, अमेरिका से सीधा कनेक्शन
70000% रिटर्न! 16 महीने में ₹22 से ₹11900 कैसे पहुंचा स्टॉक, ‘बिगबैंग’ रैली पर उठे सवाल, क्या करती है कंपनी?
