15 साल में 23 हजार के निवेश से बन जाएंगे करोड़पति! अपनाएं ये तीन तरीके, SIP-GOLD-PPF शामिल
आज के बढ़ती महंगाई के दौर में सिर्फ बचत करना काफी नहीं है. असली वित्तीय मजबूती के लिए जरूरी है समझदारी से निवेश करना, ताकि आपका पैसा समय के साथ बढ़े. थोड़े-थोड़े पैसे को नियमित रूप से अलग-अलग जगह निवेश करके आप कंपाउंडिंग का फायदा उठा सकते हैं और सिर्फ 23,000 रुपये महीना लगाकर 15 साल में 1 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
1 crore in 15 years: आज के महंगाई भरे दौर में सिर्फ पैसे बचाना काफी नहीं है. असली अमीरी बनाए रखने के लिए स्मार्ट निवेश जरूरी है, जो आपके पैसे को कई गुना बढ़ा सके. बाजार की उतार-चढ़ाव और महंगाई के बावजूद अगर आप लंबे समय तक लगातार निवेश करें और अलग-अलग जगहों पर पैसे लगाएं, तो कंपाउंडिंग का जादू ऐसा है कि आपको करोड़पति बना सकता है. अच्छी बात ये है कि इसके लिए हर महीने बहुत बड़ी रकम की जरूरत नहीं, बल्कि सिर्फ 23,000 रुपये महीना निवेश करके भी 15 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है.
15 साल में 1 करोड़ रुपये कैसे बनाएं?
लंबी अवधि के लिए इक्विटी, म्यूचुअल फंड, FD और सरकारी योजनाओं का मिश्रण सबसे अच्छा रहता है. इससे रिस्क कम होता है और रिटर्न ज्यादा मिलता है.
म्यूचुअल फंड में निवेश से 60 लाख से ज्यादा
- लक्ष्य: 60 लाख रुपये
- हर महीने निवेश: 12,000 रुपये
- समय: 15 साल
- अनुमानित दर: 12% सालाना
- कुल निवेश: 21,60,000 रुपये
- अनुमानित कमाई: 38,94,911 रुपये
- कुल राशि: 60,54,911 रुपये
सुरक्षित सरकारी योजना – पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)
- हर महीने निवेश: 6,000 रुपये
- समय: 15 साल
- अनुमानित दर: 7.1% (गारंटीड)
- कुल निवेश: 10,80,000 रुपये
- मिलने वाला ब्याज: 8,13,408 रुपये
- मैच्योरिटी पर राशि: 18,93,408 रुपये
सोने में निवेश – सुरक्षित और अच्छा रिटर्न
- हर महीने निवेश: 5,000 रुपये
- समय: 15 साल
- अनुमानित दर: 10% सालाना (पिछले ट्रेंड के आधार पर)
- कुल निवेश: 9,00,000 रुपये
- अनुमानित कमाई: 11,89,621 रुपये
- कुल राशि: 20,89,621 रुपये
तीनों को मिलाकर सिर्फ 23,000 रुपये महीना (12,000 + 6,000 + 5,000) निवेश करने पर 15 साल बाद आपके पास लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का कोष तैयार हो जाएगा.
क्यों जरूरी है डाइवर्सिफिकेशन?
कुछ निवेश (जैसे म्यूचुअल फंड) में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है, लेकिन थोड़ा रिस्क भी. वहीं PPF और सोना ज्यादा सुरक्षित हैं. अलग-अलग जगह पैसे लगाने से एक जगह नुकसान हो तो दूसरी जगह फायदा हो जाता है और आपका पोर्टफोलियो सुरक्षित रहता है. इसलिए डाइवर्सिफिकेशन जरूरी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
8वां वेतन आयोग में क्या बदलेगा? ओल्ड पेंशन से फिटमेंट फैक्टर तक JCM ने तय की बड़ी मांगें; प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा पत्र
बदल जाएगा आधार कार्ड का लुक, दिसंबर से होंगे ये बड़े बदलाव; जानें क्या मिलेंगे नए फीचर्स
भूलकर भी न करें ये 6 चीजें वरना GST विभाग फ्रीज कर देगा बैंक खाता, जान लें नियम जो सीजर के बाद आएंगे काम
