बदल जाएगा आधार कार्ड का लुक, दिसंबर से होंगे ये बड़े बदलाव; जानें क्या मिलेंगे नए फीचर्स
दिसंबर 2025 से UIDAI आधार कार्ड के डिजाइन और इस्तेमाल में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. नया आधार कार्ड अब पहले जैसा नहीं दिखेगा, क्योंकि इसमें नाम, पता और 12-अंकों का आधार नंबर हटाकर केवल फोटो और QR कोड शामिल किया जाएगा. इस कदम का उद्देश्य डेटा दुरुपयोग और गलत ऑफलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रियाओं को रोकना है.
Aadhaar card new look: यूनिक आइडेन्टिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI दिसंबर 2025 से आधार कार्ड में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है. इस बदलाव का सबसे बड़ा असर यह होगा कि नया आधार कार्ड अब पहले जैसा नहीं दिखेगा. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक UIDAI की नई योजना के अनुसार, कार्ड पर सिर्फ फोटो और QR कोड दिखाई देगा, जबकि नाम, पता और 12-अंकों का आधार नंबर जैसी जानकारियां पूरी तरह हटाई जा सकती हैं.
इस बड़े कदम का उद्देश्य डेटा के दुरुपयोग को रोकना और उन गलत ऑफलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रियाओं को खत्म करना है, जो आज भी होटल, इवेंट ऑर्गेनाइजर और कई दूसरी जगहों पर जारी हैं. UIDAI CEO भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह बदलाव दिसंबर 2025 से लागू करने की तैयारी है.
क्यों हटाई जाएंगी प्रिंटेड व्यक्तिगत जानकारियां
UIDAI के अनुसार, कार्ड पर लिखे विवरण ही आज डेटा मिसयूज का सबसे बड़ा कारण हैं. जब तक कार्ड पर नाम, पता या आधार नंबर छपा रहेगा, लोग उसकी फोटोकॉपी लेकर आसानी से दुरुपयोग कर सकते हैं. कई बार होटल, शादी समारोह स्थल, इवेंट रजिस्ट्रेशन, हाउसिंग सोसाइटी और दुकानों में लोगों से आधार कार्ड की कॉपी लेकर उसे रखा जाता है, जिससे पहचान की चोरी जैसे जोखिम बढ़ जाते हैं.
UIDAI का कहना है कि आधार का उपयोग एक सामान्य पहचान दस्तावेज की तरह नहीं होना चाहिए, बल्कि केवल ऑथेंटिकेशन या क्यूआर-कोड स्कैन वेरिफिकेशन के लिए होना चाहिए. नया डिजाइन इसी सोच के तहत तैयार किया जा रहा है. QR कोड में सारी जानकारी एन्क्रिप्टेड रूप में सुरक्षित रहेगी, जिसे केवल अधिकृत सिस्टम ही पढ़ सकेगा.
नया आधार ऐप भी होगा लॉन्च
UIDAI इस बदलाव को आसान बनाने के लिए एक बिल्कुल नया आधार ऐप लॉन्च कर रहा है, जो mAadhaar ऐप की जगह लेगा. नया ऐप फेस-रेकग्निशन आधारित वेरिफिकेशन, क्यूआर-कोड स्कैन, और चयनित जानकारी साझा करने की सुविधा देगा. इससे अलग-अलग जगहों पर उपयोगकर्ता अपनी जानकारी सुरक्षित रखते हुए केवल आवश्यक विवरण ही साझा कर सकेंगे.
नया डिजिटल सिस्टम इन जगहों पर होगा लागू
- होटल चेक-इन
- रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स एंट्री
- इवेंट एंट्री
- एज-वेरिफिकेशन
- स्कूल या कॉलेज एडमिशन
- मोबाइल सिम वेरिफिकेशन
UIDAI का कहना है कि यह मॉडल DigiYatra सिस्टम की तरह काम करेगा, जहां केवल डिजिटल वेरिफिकेशन ही मान्य होगा.
यह भी पढ़ें: Gallard Steel IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन ही 5.04 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP में भी जोरदार उछाल
Latest Stories
भूलकर भी न करें ये 6 चीजें वरना GST विभाग फ्रीज कर देगा बैंक खाता, जान लें नियम जो सीजर के बाद आएंगे काम
क्या बैंक से एक बार में निकाल सकते हैं एक करोड़ कैश?
8th Pay Commission: OPS की बहाली पर JCM का जोर, टर्म ऑफ रेफरेंस में संशोधन की मांग हुई तेज
