पीएम मोदी G20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री
यह पहली बार है जब कोई अफ्रीकी देश जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में बोलेंगे. यह शिखर सम्मेलन अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच तनाव के मद्देनजर हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 नवंबर को 20वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग का दौरा करेंगे. इस वर्ष इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका गणराज्य कर रहा है. यह पहली बार है जब कोई अफ्रीकी देश जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में बोलेंगे, जहां वे जी20 एजेंडे पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (IBSA) नेताओं की बैठक में भी भाग लेंगे.’
अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच तनाव
यह शिखर सम्मेलन अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच तनाव के मद्देनजर हो रहा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिखर सम्मेलन का बहिष्कार करने वाले वाशिंगटन ने प्रिटोरिया को संयुक्त बयान जारी करने के खिलाफ चेतावनी दी है. इस साल मई में दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी, जब ट्रंप ने उन पर श्वेत अफ़्रीकी लोगों के खिलाफ नरसंहार और जमीन हड़पने का झूठा आरोप लगाया था.
दक्षिण अफ़्रीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग को बताया, ‘वाशिंगटन की अनुपस्थिति जी20 के निष्कर्षों पर उसकी भूमिका को नकारती है. आगे कहा, ‘हम अनुपस्थिति के ज़रिए जबरदस्ती को एक कारगर रणनीति नहीं बनने दे सकते.
कौन-कौन से देश हैं शामिल
G20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ शामिल हैं.
भारत की अध्यक्षता में ही अफ्रीकी संघ आधिकारिक तौर पर दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल हुआ था.
भारत ने की थी मेजबानी
भारत दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक जी-20 का अध्यक्ष था और उसने सितंबर 2023 में नई दिल्ली में 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी.
Latest Stories
रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी किया अलर्ट, 1 दिसंबर से 3 मार्च तक रद्द रहेंगी 48 ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट
फ्रॉड कॉल्स पर लगेगी लगाम, BFSI सेक्टर के लिए ‘1600’ सीरीज अपनाना अनिवार्य, तय हुई डेडलाइंस
ED ने अल फलाह के फाउंडर को गिरफ्तार किया, लाल किला विस्फोट मामले में आतंकी फंडिंग से जुड़े लिंक की हो रही जांच
