Excelsoft Technologies IPO में पैसा लगाने को दौड़ पड़े निवेशक, हुआ फुल सब्सक्राइब; जान लीजिए GMP

Excelsoft Technologies IPO: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू, कुल 180 करोड़ रुपये और 2.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसकी कुल कीमत 320 करोड़ रुपये है. ये आईपीओ निवेश के लिए 21 नवंबर तक खुला रहेगा.

एक्सेलसॉफ्ट आईपीओ को मिला जोरदार रिस्पॉन्स. Image Credit: Getty image

Excelsoft Technologies IPO: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के 500 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को सभी कैटेगरी में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. पहले ही दिन यह पब्लिक ऑफर फुल सब्सक्राइब हो गया. बुधवार 19 नवंबर को एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज को कुल 1.45 गुना सब्सकाइब किया गया. 3.07 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.45 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आईं. ये आईपीओ निवेश के लिए 21 नवंबर तक खुला रहेगा. एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू, कुल 180 करोड़ रुपये और 2.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसकी कुल कीमत 320 करोड़ रुपये है.

किस हिस्से को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

पहले दिन इस इश्यू को कुल मिलाकर 1.45 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) को कुल 1.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को कुल 2.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 1 फीसदी सब्सक्राइब किया गया.

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का GMP

ग्रे मार्केट में एक्सेलसॉफ्ट टेक के शेयर वर्तमान में 155 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का जीएमपी 15.5 रुपये पर था. 120 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 135.5 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. निवेशकों को पहले दिन 12.92 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कितना है प्राइस बैंड?

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है और लॉट साइज़ 125 शेयरों का है. बैंड के ऊपरी छोर पर, आईपीओ का वैल्यूएशन लगभग 1,381 करोड़ रुपये है. इन शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है और इन्हें बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

क्या करती है कंपनी?

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज एक वर्टिकल SaaS कंपनी है जो ग्लोबल लर्निंग और एसेसमेंट इकोसिस्टम में काम करती है. कंपनी AI-ड्रिवेन लर्निंग टूल्स, एसेसमेंट और टेस्टिंग प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन मॉनिटरिंग सॉल्यूशन, लर्निंग एक्सपिरियंस प्लेटफॉर्म, स्टूडेंट्स सक्सेस टूल्स और डिजिटल ई-बुक प्रोडक्ट्स ऑफर करती है.

यह भी पढ़ें: NHPC और IRFC के शेयर क्या अभी और गिरेंगे? एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी सलाह; जानें- कैसा है स्टॉक्स का फ्यूचर

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.