क्या बैंक से एक बार में निकाल सकते हैं एक करोड़ कैश?

बैंक अकाउंट से ₹1 करोड़ कैश निकालना पूरी तरह संभव है क्योंकि आरबीआई ने 2017 में सभी निकासी लिमिट हटा दी थीं. हालांकि, इतनी बड़ी राशि के लिए बैंक को पहले से सूचना देनी होती है, कैश उपलब्धता देखनी होती है और ₹10 लाख से अधिक की निकासी इनकम टैक्स विभाग को रिपोर्ट होती है.

1 करोड़ कैश विड्रॉल Image Credit: canva

देश में कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या बैंक अकाउंट से एक बार में ₹1 करोड़ कैश निकाला जा सकता है. लोग जानना चाहते है कि क्या इतनी बड़ी राशि को बैंक से एक बार में जारी कर देता है. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको इसका जवाब दे रहे हैं. हां, आप बैंक से एक बार में ₹1 करोड़ कैश निकाल सकते हैं लेकिन इसके साथ कई नियम, प्रक्रियाएं और टैक्स रिपोर्टिंग जुड़ी होती हैं. आइए इसे विस्तार से समझते हैं.

क्या RBI कैश निकासी पर कोई लिमिट लगाता है?

इसका जवाब है,नहीं. RBI ने 13 मार्च 2017 को सेविंग अकाउंट्स से कैश निकासी पर लगी सभी लिमिट्स हटा दी थीं. यानी अब कोई भी बैंक से कितनी भी रकम निकाल सकता है. RBI सर्कुलर के अनुसार, 20 फरवरी 2017 को कैसे निकालने की लिमिट बढ़ाकर ₹50,000 प्रति सप्ताह की गई लेकिन 13 मार्च 2017 को सेविंग अकाउंट से कैश निकासी पर सभी लिमिट्स खत्म कर दी गई. इसका मतलब है कि RBI की ओर से ₹1 करोड़ निकालने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

क्या बैंक तुरंत ₹1 करोड़ दे देगा?

अक्सर बैंक ₹1 करोड़ नहीं तुरंत नहीं देता है. बैंक की तरफ से कई ऑपरेशनल लिमिट्स और सुरक्षा नियम लागू होते हैं.

बड़ी कैश निकासी पर बैंक क्या-क्या प्रक्रिया अपनाता है?

  • बड़ा कैश निकालने से पहले बैंक को सूचना देना जरूरी होता है.
  • ₹1 करोड़ जैसे बड़े अमाउंट के लिए ग्राहक को पहले से बैंक को लिखित में जानकारी देनी होती है क्योंकि बैंक को उसके हिसाब से कैश का इंतजाम करना होता है. अधिकांश बैंक शाखाओं में ₹1 करोड़ कैश नहीं रखा होता है.
  • SBI अधिकारियों के अनुसार, कई ब्रांचों में कभी-कभी ₹50 लाख तक भी उपलब्ध नहीं होता है. इसलिए ₹1 करोड़ के लिए शाखा को करेंसी चेस्ट से अतिरिक्त कैश मंगाना पड़ता है. वहीं, इस साथ 1 करोड़ देने से कैश उपलब्धता की समस्या आ सकती है और इसका खामियाजा अन्य ग्राहकों को भुगतना पड़ सकता है. कैश खत्म होने से बैंक का कामकाज प्रभावित हो सकता है.
  • वहीं, बैंक बड़े कैश के लिए ग्राहक की KYC, सुरक्षा, और डिलीवरी टाइम की पुष्टि करता है. कुछ मामलों में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था भी जरूरी होती है.

इनकम टैक्स नियम

  • एक फाइनेंशियल ईयर में ₹10 लाख से ऊपर का कैश निकालने पर बैंक इसे इनकम टैक्स विभाग को रिपोर्ट करता है. यह रिपोर्ट SFT (Statement of Financial Transactions) के तहत जाती है.
  • बड़े कैश ट्रांजैक्शन पर सेक्शन 269SS और 269ST के तहत टैक्स जांच हो सकती है. इसलिए ₹1 करोड़ निकालने पर टैक्स विभाग आपकी प्रोफाइल और रिटर्न को चेक कर सकता है.