इस कंपनी को मिला 300 सोलर वाटर पंप का सरकारी ठेका, 2 महीने में होगी डिलिवरी; जानें कैसा है शेयर का हाल

कैप्टन पॉलीप्लास्ट को पीएम कुसुम योजना के तहत महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स का बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे पहले कंपनी 200 यूनिट का मिल चुका है. नया ऑर्डर कंपनी की ग्रोथ मोमेंटम, ऑर्डर बुक और लॉन्ग-टर्म बिजनेस आउटलुक को मजबूत करेगा.

कैप्टन पॉलीप्लास्ट Image Credit: ai generated

Captain Polyplast: कैप्टन पॉलीप्लास्ट को पीएम कुसुम योजना के तहत Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited से 300 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर लगभग 8.17 करोड़ रुपये का है. इससे पहले कंपनी को 200 सोलर पंप का ऑर्डर मिला था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद यह नया ऑर्डर जारी किया गया है. कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि सोलर पंप सेगमेंट आने वाले वर्षों में कंपनी के लिए प्रमुख ग्रोथ इंजन साबित हो सकता है और इस ऑर्डर से उसके लॉन्ग-टर्म बिजनस आउटलुक पर मजबूत सकारात्मक असर पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कि कंपनी के शेयर का क्या हाल है और इस ऑर्डर को कितने दिनों में पूरा किया जाना है.

सरकारी योजनाओं में मजबूत पकड़

पीएम कुसुम योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार किसानों को ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई सुविधा तेजी से उपलब्ध करा रही है. इस योजना के चलते हाई क्वालिटी वाले सोलर पंप की मांग लगातार बढ़ रही है. कैप्टन पॉलीप्लास्ट पहले से ही इस सेगमेंट में सक्रिय है और पिछले वर्ष कंपनी को 200 यूनिट का ऑर्डर मिला था. उस ऑर्डर के सफलता के बाद कंपनी की विश्वसनीयता को मजबूत किया, जिसका परिणाम यह नया 300 यूनिट का बड़ा ऑर्डर रहा.

कैसा है शेयर का हाल

Captain Polyplast के शेयर में बुधवार को गिरावट देखी गई. बुधवार को इसका शेयर 0.32 फीसदी गिरकर रुपये 72.50 पर बंद हुआ. बीते एक महीने में भी कंपनी का शेयर 5.37 फीसदी टूटा है, हालांकि पिछले एक वर्ष में इसमें 9.91 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. Captain Polyplast का मार्केट कैप 436 करोड़ रुपये है. कंपनी का P/E रेशियो 2.55 है, जबकि इंडस्ट्री का P/E रेशियो 45.27 है. इसका ROE 11.94 फीसदी है और फेस वैल्यू 2 रुपये है.

इतने दिनों में पूरा करना होगा ऑर्डर

नया ऑर्डर कंपनी के लिए सिर्फ रेवेन्यू ग्रोथ ही नहीं, बल्कि इसकी ऑर्डर बुक और सरकारी परियोजनाओं में उपस्थिति को भी मजबूत करेगा. एक्सपर्ट मानते हैं कि सोलर पंप इंडस्ट्री आने वाले वर्षों में तेजी से विस्तार करेगी, क्योंकि कृषि क्षेत्र में ऊर्जा के सस्टेनेबल विकल्पों की मांग लगातार बढ़ रही है.

8.17 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले इस ऑर्डर पर कंपनी ने कहा कि “मगेल त्याला सौर कृषी पंप” योजना के तहत यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसमें 300 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई और इंस्टॉलेशन शामिल है, जिन्हें 60 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 3000% प्रॉफिट ग्रोथ! IT Stock में जबरदस्त रैली, Q2 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 5% अपर सर्किट लगा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.