इस IT कंपनी ने रेलवे के साथ साइन किया MoU, शेयरों में दिखी हलचल, 5 साल में दे चुकी है 302% रिटर्न
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड ने कोंकण रेलवे के साथ बड़ा समझौता किया है. कंपनी मडगांव, रत्नागिरि और उडुपी स्टेशनों पर 5G हाई-स्पीड इंटरनेट व मनोरंजन सुविधाएं देगी. इस खबर के बाद इसके शेयरों में हलचल दर्ज की गई है. गुरुवार को भी शुरुआती तेजी के बाद गिरावट आई और कीमत 24.19 रुपये पर पहुंच गई.
Blue Cloud Softech Solutions: Blue Cloud Softech Solutions लिमिटेड ने कोंकण रेलवे के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इसके बाद बुधवार को कंपनी के शेयर की कीमत में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि बाद में शेयर लुढ़क भी गए. गुरुवार को भी बाजार खुलने के बाद इसके शेयर में तेजी देखने को मिली है. यह छोटी कंपनी लंबे समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है.

MoU की मुख्य बातें
कंपनी ने 19 नवंबर को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) के साथ MoU साइन किया. यह समझौता नवी मुंबई में हुआ. इसके तहत तीन रेलवे स्टेशनों – मडगांव, रत्नागिरि और उडुपी में नई पीढ़ी की कनेक्टिविटी और मनोरंजन सुविधाएं शुरू की जाएंगी. ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक 5G नेटवर्क के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट, रियल-टाइम जानकारी समेत कई और सुविधा मुहैया कराएगी. पहले तीन स्टेशनों पर प्रूफ ऑफ कांसेप्ट (PoC) सफल रहा तो सेवाओं को पूरे कोंकण रेलवे नेटवर्क में फैलाया जाएगा.
शेयर की कीमत में क्या हुआ
बुधवार को शेयर 25.34 रुपये पर खुला जो मंगलवार को 25.17 रुपये पर बंद हुआ था. दिन में यह 9 प्रतिशत चढ़कर 27.62 रुपये तक पहुंच गया. गुरुवार को बाजार खुलने के बाद भी इसके शेयर में लगभग 1 फीसदी की तेजी आई थी लेकिन बाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई है. खबर लिखे जाने तक इसके शेयर की कीमत 24.19 रुपये पर आ गई है. पांच साल में इसके शेयर में 302 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.
क्या करती है कंपनी?
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस एक भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने, विकसित करने और बेचने का काम करती है. साथ ही यह डेटा प्रोसेसिंग और रखरखाव की सेवाएं भी देती है. वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने कुल 1608.44 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो यह दिखाता है कि उसका कारोबार अच्छा चल रहा है.
कंपनी के फंडामेंटल्स
| पैरामीटर | वैल्यू |
|---|---|
| मार्केट कैप | ₹1,055 करोड़ |
| P/E अनुपात (TTM) | 20.16 |
| P/B अनुपात | 6.69 |
| इंडस्ट्री P/E | 25.42 |
| डेट टू इक्विटी | 0.55 |
| ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) | 33.13% |
| EPS (TTM) | 1.20 |
| बुक वैल्यू | 3.62 |
| फेस वैल्यू | 1 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
PhysicsWallah और Groww निवेशकों के डूबे 28000 करोड़, 2 दिन में हुआ खेल, जानें किसकी लगी नजर
NVIDIA के दमदार नतीजों से Netweb Technologies स्टॉक में उछाल, तेजी से बढ़े ट्रेडिंग वॉल्यूम, शेयर 6% ऊपर
ये 3 टेक्सटाइल स्टॉक करेंगे धमाल! ROCE 20 फीसदी से ऊपर, 2000% तक रिटर्न, अमेरिका से सीधा कनेक्शन
