Gallard Steel IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन ही 5.04 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP में भी जोरदार उछाल
Gallard Steel IPO ने 19 नवंबर से खुलते ही निवेशकों का ध्यान खींचा है और पहले ही दिन 5.04 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया है. इस SME IPO का GMP भी तेजी से बढ़कर 40 रुपये पहुंच गया है. 142-150 रुपये के प्राइस बैंड और 37.50 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ यह IPO रिटेल और NII और रिटेल निवेशकों में खासा लोकप्रिय दिख रहा.
Gallard Steel IPO: अगर आप SME IPO में दिलचस्पी रखते हैं तो Gallard Steel IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. पहले दिन ही इस IPO के GMP में जोरदार तेजी देखने को मिली है और यह कल के मुकाबले करीब 20 फीसदी ज्यादा उछला है. स्टील सेक्टर की इस कंपनी ने निवेशकों को खूब आकर्षित किया है. तो चलिए जानते हैं कि पहले दिन यह कितना सब्सक्राइब हुआ है. साथ ही यह भी जानेंगे कि इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
Gallard Steel IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका
37.50 करोड़ रुपये का Gallard Steel IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर को खुला है और इसमें दांव लगाने का मौका 21 नवंबर तक मिलेगा. इस IPO में 0.25 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी कुल कीमत 37.50 करोड़ रुपये है. इस IPO का अलॉटमेंट 24 नवंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 26 नवंबर 2025 को होने वाली है.
Gallard Steel IPO का प्राइस बैंड 142-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 1,000 शेयर हैं. हालांकि, रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 3,00,000 रुपये (2,000 शेयर) की जरूरत पड़ेगी.
Gallard Steel IPO: दमदार सब्सक्रिप्शन
Gallard Steel IPO में निवेशकों की खूब दिलचस्पी देखने को मिली है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन तक यह कुल 5.04 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें 17,91,000 शेयरों के मुकाबले 90,18,000 शेयरों की बोली प्राप्त हुई है. इसमें QIB कैटेगरी में 0 गुना, NII कैटेगरी में 6.59 गुना और रिटेल कैटेगरी में 7 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Gallard Steel IPO: GMP में जोरदार उछाल
Gallard Steel IPO के GMP में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. कल के मुकाबले आज यह करीब 20 फीसदी बढ़ा है. Investorgain के मुताबिक, इसका GMP 40 रुपये है. ऐसे में यह अपने प्राइस 150 रुपये के मुकाबले 190 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 26.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को अपने कुल निवेश पर करीब 40,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: NHPC और IRFC के शेयर क्या अभी और गिरेंगे? एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी सलाह; जानें- कैसा है स्टॉक्स का फ्यूचर
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.