Amazon की हिस्सेदारी वाली ये ग्रॉसरी स्टाेर ला रही IPO, ₹2640 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानें कब होगा लॉन्च
अमेजन और समारा कैपिटल की साझेदारी वाली कंपनी more retail जल्द ही अपना IPO लाने वाली है. ये ग्रॉसरी स्टोर कंपनी आईपीओ से अपनी बाजार में पकड़ बनाएगी. सूत्रों के मुताकि इसके लिए सलाहकार भी चुन लिए गए हैं. आईपीओ में नए शेयर और ओएफएस दोनों शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
More Retail IPO: देश की बड़ी फूड और ग्रॉसरी रिटेल चेन More Retail Pvt. Ltd. जल्द ही IPO के जरिए शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. Amazon.com Inc. और Samara Capital की साझेदारी वाली ये कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 300 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹2640 करोड़ जुटाने की तैयारी में है.
ईटी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कंपनी ने IPO की तैयारी शुरू करने के लिए सलाहकार भी चुन लिए हैं.कंपनी ने Avendus Capital Pvt. और ICICI Securities Ltd. को संभावित IPO पर काम शुरू करने के लिए हायर किया है. यह IPO कंपनी का वैल्यूएशन करीब 2.5 बिलियन डॉलर तक ले जा सकता है.
कब होगा लॉन्च?
इस ऑफर में नए शेयरों की बिक्री के साथ-साथ मौजूदा निवेशकों की ओर से सेकंडरी सेल भी शामिल हो सकती है. हालांकि अभी बातचीत शुरुआती स्तर पर है. ऐसे में इश्यू साइज, टाइम डेडलाइन और स्ट्रक्चर जैसे विवरण आगे बदल सकते हैं. हालांकि इस बारे में कंपनी और सलाहकारों की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो More Retail का IPO अगले साल लॉन्च हो सकता है.
कंपनी क्या करती है?
2007 में स्थापित More Retail, भारत की सबसे बड़ी सुपरमार्केट और ग्रॉसरी चेन में से एक है. इसकी वेबसाइट के अनुसार, मार्च तक कंपनी के पास 350 शहरों में 767 स्टोर्स थे. कंपनी 2026 तक 150 से 180 नए स्टोर्स जोड़ने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ेंं: 15 रुपये से सस्ता स्टॉक बना रॉकेट, एक दिन में 9% चढ़ा, कंपनी बांटेगी 1:1 बोनस शेयर, विदेशी निवेशकों की भी नजर
कंपनी का मालिकाना हक
2019 में Amazon और Samara Capital के ज्वाइंट वेंचर Witzig Advisory Services Pvt. ने More Retail को कुमार मंगलम बिड़ला की आदित्य बिड़ला ग्रुप से अधिग्रहित किया था. यानी अब मोर रिटेल में अमेजन और समारा कैपिटल की साझेदारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.