15 रुपये से सस्ता स्टॉक बना रॉकेट, एक दिन में 9% चढ़ा, कंपनी बांटेगी 1:1 बोनस शेयर, विदेशी निवेशकों की भी नजर
एनबीएफसी pro fin Capital के शेयरों में गुरुवार, 20 नवंबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. 15 रुपये से कम का ये स्टॉक एक दिन में करीब 9 फीसदी तक उछल गए. इसकी वजह कंपनी के बोनस शेयरों का ऐलान है. साथ ही हांगकांग की एक कंपनी ने एनबीएफसी में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.
Penny Stock Pro Fin Capital: इक्विटी, F&O, करेंसी, कमोडिटी ट्रेडिंग, डिपॉजिटरी सर्विसेज और शॉर्ट-टेन्योर लोन जैसी सर्विसेज देने वाली NBFC, Pro Fin Capital के शेयर सुर्खियों में हैं. कंपनी के बोनस इश्यू के बांटने के ऐलान और विदेशी निवेशकों की इसे खरीदने के लिए दिखाई दिलचस्पी के चलते ये छोटू शेयर रॉकेट बन गए हैं. 15 रुपये से कम के इस शेयर में एक ही दिन में 9% की तेजी देखने को मिली.
Pro Fin Capital Services Ltd के शेयरों में गुरुवार को बंपर तेजी देखने को मिली. ये करीब 9 फीसदी उछलकर 8.81 रुपयं पर पहुंच गए थे, जबकि शेयर की ओपनिंग 7.80 रुपये पर हुई थी. इसके शेयर 6 महीने में 98 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं. जबकि 5 साल में इसने 1323 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है.
बोनस शेयर का तोहफा
Pro Fin Capital ने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है. इसकी मंजूरी कंपनी ने10 अक्टूबर 2025 को ही दे दी थी. जिसके तहत 1:1 रेशियो के हिसाब से बोनस इश्यू बांटा जाएगा. यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया जाएगा. अब इस प्रस्ताव पर 26 नवंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में फिर से चर्चा होगी और फाइनल निर्णय लिया जाएगा.
हांगकांग निवेशकों की कंपनी पर नजर
विदेशी निवेशक इस एनबीएफसी में हिस्सेदारी खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हांगकांग की कंपनी Excellence Creative Ltd से Pro Fin Capital को 13 नवंबर को एक नॉन-बाइंडिंग LoI मिला था जिसमें निवेशक ने कंपनी की 25% हिस्सेदारी 22 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. इस प्रस्ताव पर बोर्ड मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा.
तगड़ा तिमाही प्रदर्शन
सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे. Q2FY26 में नेट प्रॉफिट बढ़कर 13.37 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि के 2.46 करोड़ रुपये की तुलना में 443% की उछाल है. वहीं कुल आय 6.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 44.62 करोड़ रुपये पहुंच गई, यानी 540% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: 18 पैसे से ₹32 के पार पहुंचा ये छुटकू स्टॉक, अब NHAI से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, दे चुका है 17000% तक रिटर्न
कंपनी का कामकाज
Pro Fin Capital, जुलाई 1991 में स्थापित हुई थी. इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है. ये एक NBFC है जो इक्विटी, F&O, करेंसी, कमोडिटी ट्रेडिंग, डिपॉजिटरी सर्विसेज और छोटे कारोबारियों व कम बैंकिंग सुविधाओं वाले ग्राहकों को शॉर्ट-टेन्योर लोन जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराती है. यानी कंपनी एक ही समय में निवेश और क्रेडिट दोनों मोर्चों पर सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
LIC का बड़ा मूव, इस लार्ज कैप में घटाई हिस्सेदारी, फोकस में शेयर, सुपर सस्ता PE रेशियो बना हाइलाइट
मार्केट में हलचल: F&O Ban List में शामिल हो सकते हैं 5 दिग्गज स्टॉक्स, अडानी ग्रुप का शेयर भी शामिल!
ये कंपनी बांटेगी 10 पर 2 बोनस शेयर फ्री, आज है रिकॉर्ड डेट, स्टॉक ने लगाई छलांग, एक झटके में 8% उछला
