LIC का बड़ा मूव, इस लार्ज कैप में घटाई हिस्सेदारी, फोकस में शेयर, सुपर सस्ता PE रेशियो बना हाइलाइट
LIC ने BPCL में अपनी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी का डिसइंवेस्टमेंट किया है. पहले LIC के पास 8.75 प्रतिशत स्टेक था, जो अब घटकर 6.75 प्रतिशत रह गया है. यह बिक्री LIC की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसके तहत वह समय-समय पर निवेश में बदलाव करता रहता है. इसका P/E रेशियो 7.46 है, जो इसके इंडस्ट्री P/E 18.94 से काफी कम है. पिछले तीन महीनों में इसमें 14.1 फीसदी की बढ़त रही है.
आज, बाजार में Bharat Petroleum Corporation Ltd (BPCL) सुर्खियों में है. इस लार्ज कैप कंपनी में Life Insurance Corporation (LIC) ने अपनी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है. इस कदम के बाद निवेशकों की नजर शेयर पर टिकी हुई है. इस शेयर ने पिछले हफ्ते ही अपना फ्रेश 52-वीक बनाया था. इसका P/E रेशियो 7.46 है, जो इसके इंडस्ट्री P/E 18.94 से काफी कम है. पिछले तीन महीनों में इसमें 14.1 फीसदी की बढ़त रही है.
शेयर की चाल
भारत पेट्रोलियम के शेयरों का भाव 365.05 रुपये है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 2.64 फीसदी टूट चुका है. हालांकि पिछले तीन महीनों में इसमें 14.1 फीसदी की बढ़त रही, जबकि एक साल में शेयर ने 26.97 फीसदी का रिटर्न दिया है. 20 नवंबर 2025 तक भारत पेट्रोलियम का PE रेशियो 7.46 है.
क्या सौदा हुआ है?
जानकारी के अनुसार, LIC ने BPCL में अपनी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी का डिसइंवेस्टमेंट किया है. पहले LIC के पास 8.75 प्रतिशत स्टेक था, जो अब घटकर 6.75 प्रतिशत रह गया है. यह बिक्री LIC की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसके तहत वह समय-समय पर निवेश में बदलाव करता रहता है.
कंपनी के बारे में
1952 में स्थापित और मुंबई में मुख्यालय वाली BPCL देश की प्रमुख इंटीग्रेटेड एनर्जी कंपनियों में से एक है. कंपनी मुख्य रूप से Downstream Petroleum और Exploration & Production of Hydrocarbons सेगमेंट में काम करती है. BPCL क्रूड ऑयल को रिफाइन करके भारत और विदेशों में पेट्रोलियम उत्पाद बेचती है. इसके फ्यूल स्टेशन पेट्रोल, डीजल, गैस, लुब्रिकेंट्स, EV चार्जिंग, कन्वीनियंस स्टोर, रेस्टोरेंट, ATM, इंश्योरेंस, मनी ट्रांसफर और व्हीकल केयर जैसी सुविधाएं भी देते हैं. कंपनी Bharatgas ब्रांड के तहत कुकिंग गैस और MAK ब्रांड के तहत लुब्रिकेंट बेचती है.
इसे भी पढ़ें- 45% भागेगा मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! कर्ज लगभग जीरो, इंटरनेशनल बिजनेस 5 गुना बढ़ा
कंपनी के नतीजे (Q2 FY26)
BPCL ने Q2 FY26 में 1,04,946 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर लगभग 2.10 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है. हालांकि तिमाही आधार पर इसमें करीब 6.75 प्रतिशत की गिरावट आई है. कंपनी का प्रॉफिट 6,191 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले लगभग 169.53 प्रतिशत की बड़ी छलांग है, लेकिन Q1 FY26 की तुलना में करीब 9.48 प्रतिशत कम है. कुल मिलाकर कंपनी ने सालाना आधार पर मजबूत प्रदर्शन किया है, जबकि तिमाही आधार पर थोड़ी नरमी दिखाई दी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस कंपनी ने किए 2 इंटरनेशनल डील, ऑर्डर बुक और ग्रोथ मचा रहा धमाल, शेयर भाव ₹60 से कम
मार्केट में हलचल: F&O Ban List में शामिल हो सकते हैं 5 दिग्गज स्टॉक्स, अडानी ग्रुप का शेयर भी शामिल!
ये कंपनी बांटेगी 10 पर 2 बोनस शेयर फ्री, आज है रिकॉर्ड डेट, स्टॉक ने लगाई छलांग, एक झटके में 8% उछला
