2 दिन में 21% टूटे दवा बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक, USA ने फंडिंग रोकी तो धड़ाम हुआ शेयर, डिफॉल्टर घोषित
मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में पिछले दो दिनों से भारी गिरावट देखी जा रही है. कंपनी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लोन भुगतान में डिफॉल्ट करने की जानकारी सामने आते ही शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए. अमेरिकी सहायता बंद होने से ऑर्डर घटे और वित्तीय दबाव बढ़ा, जिससे निवेशकों की चिंता तेज हुई.
Mangalam Drugs & Organics Loan Default: गुरुवार को Mangalam Drugs & Organics के शेयर बहुत तेजी से गिरे. बीते कारोबार के दौरान यह 11 फीसदी से अधिक टूटा. मंगलवार को भी इसके शेयर में भारी गिरावट आई जिसके बाद इसके शेयर 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर 47.21 रुपये तक पहुंच गए. कंपनी को बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लोन में डिफॉल्ट किया है. मार्केट कैप सिर्फ 86 करोड़ रुपये रह गया है. दिन के अंत में शेयर 48.33 रुपये पर बंद हुए जो पिछले बंद भाव 54 रुपये से 11.5 फीसदी कम है.
गिरावट की क्या है वजह?
पिछले दो कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर 21 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं. इसका मुख्य कारण कंपनी का लोन डिफॉल्ट होना है. 18 नवंबर को कंपनी ने बताया कि उसने दोनों बैंकों के लोन की किस्त 30 दिन से ज्यादा देर से चुकाई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 4.15 करोड़ रुपये का लोन 17 अक्टूबर से पहले चुकाना था. बैंक ऑफ बड़ौदा का 3.5 करोड़ रुपये का लोन 20 अक्टूबर से पहले चुकाना था. कंपनी का पूरा बिजनेस अमेरिकी सहायता पर चलता था जो TB,HIV, Malaria जैसी बीमारियों की दवा बनाने वालों को मिलती थी. अब अमेरिका ने यह मदद बंद कर दी है. इसी वजह से उसका बजट भी कम हो गया है. इससे ऑर्डर बहुत कम हो गए हैं. कंपनी ने बैंकों से लोन रिस्ट्रक्चरिंग मांगा है और दिसंबर मध्य तक नया प्लान देने वाली है. कंपनी जल्द ही बकाया पैसा चुकाने की कोशिश कर रही है.

शेयर का हाल
गुरुवार को बाजार बंद होने तक इसके शेयर की कीमत 48.33 रुपये था. पिछले कारोबारी दिवस में इसमें 11 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. हालांकि गिरावट का यह कोई पहला दिन नहीं है. पिछेल एक सप्ताह में इसके शेयरों ने लगभग 21 फीसदी से अधिक की गिरावट झेली है. बीते एक महीना में यह बढ़कर 33 फीसदी हो गया है. तीन महीने में 41, 6 महीने में 40 फीसदी, 1 साल में 54 फीसदी, 3 साल में 64 फीसदी और पांच साल में 68 फीसदी तक इसके शेयर लुढ़के हैं.

वित्तीय स्थिति और कंपनी के बारे में
पहली तिमाही में कंपनी की कमाई 26 फीसदी कम होकर 57 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल 77 करोड़ थी. कंपनी को 14 करोड़ रुपये का घाटा हो गया जबकि पिछले साल 3 करोड़ का मुनाफा था. मंगलम ड्रग्स दवाओं के कच्चे माल (API) बनाती है. ये मलेरिया, एचआईवी, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की दवाओं में इस्तेमाल होते हैं. कंपनी नया माल पाइरोनारिडाइन टेट्राफॉस्फेट भी बना रही है, जो मलेरिया की दवा में काम आता है. साल 2022 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसके दोनों प्रकार को मंजूरी दी थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस कंपनी ने किए 2 इंटरनेशनल डील, ऑर्डर बुक और ग्रोथ मचा रहा धमाल, शेयर भाव ₹60 से कम
LIC का बड़ा मूव, इस लार्ज कैप में घटाई हिस्सेदारी, फोकस में शेयर, सुपर सस्ता PE रेशियो बना हाइलाइट
मार्केट में हलचल: F&O Ban List में शामिल हो सकते हैं 5 दिग्गज स्टॉक्स, अडानी ग्रुप का शेयर भी शामिल!
