इस रेल कंपनी को नॉर्दन रेलवे से मिला करोड़ों का ऑर्डर, 52वीक हाई से 37% डिस्काउंट वाले स्टॉक में आएगी तेजी?
इस रेल कंपनी ने नॉर्दर्न रेलवे के 2x25 kV ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) बनकर बड़ी सफलता हासिल की है. 180.77 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में लखनऊ डिवीजन के UTR–MWP सेक्शन में OHE मॉडिफिकेशन और फीडर वायर कार्य किया जाएगा. जानें कैसा है शेयरों का प्रदर्शन.
RVNL Bagged Order: सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) ने शुक्रवार, 21 नवंबर को एक अहम घोषणा की जिसने रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में हलचल बढ़ा दी. कंपनी ने बताया कि वह नॉर्दर्न रेलवे के एक बड़े तकनीकी प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) साबित हुई है. यह प्रोजेक्ट रेलवे के बिजली सप्लाई सिस्टम को बेहतर बनाने से जुड़ा है, जिसका उद्देश्य इस रूट पर ट्रेन संचालन की क्षमता, सुरक्षा और दक्षता को बढ़ाना है. भारतीय रेलवे का 2×25 kV ट्रैक्शन सिस्टम हाई-स्पीड और हेवी-लोड ट्रेनों के लिए बेहद अहम तकनीक माना जाता है, इसलिए इस सेक्शन में अपग्रेडेशन पूरे नेटवर्क के लिए लाभकारी होगा.
क्या है काम?
इस प्रोजेक्ट के तहत RVNL को ओवरहेड इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट (OHE) के मॉडिफिकेशन, नए फीडर वायर लगाने, डिजाइन तैयार करने, इंजीनियरिंग प्लान विकसित करने, जरूरी इक्विपमेंट्स की सप्लाई करने, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और फाइनल कमिशनिंग तक का पूरा काम संभालना होगा. यह काम लखनऊ डिवीजन के UTR–MWP सेक्शन में किया जाएगा, जो कुल 184 रूट किलोमीटर (RKM) और 368 ट्रैक किलोमीटर (TKM) की दूरी को कवर करता है.

कितना बड़ा है ऑर्डर?
रेलवे के इस अहम हिस्से की क्षमता बढ़ाने से इस रूट पर ट्रेन की गति और भार वहन क्षमता दोनों में सुधार होगा. इस प्रोजेक्ट को पूरे दो साल यानी 24 महीनों के भीतर पूरा करना होगा. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 180.77 करोड़ रुपये है, जिसमें सभी तरह के टैक्स शामिल हैं. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस काम का किसी भी प्रमोटर समूह या संबंधित पार्टी से कोई संबंध नहीं है.
कैसा था तिमाही नतीजा?
इसके साथ ही RVNL ने सितंबर तिमाही (Q2) के वित्तीय नतीजे भी जारी किए, जो मिक्स्ड रहे. कंपनी मुनाफे के मामले में कमजोर प्रदर्शन करती दिखी. उसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल तुलना में लगभग 19.7 फीसदी गिरकर 230.3 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 286.9 करोड़ रुपये था. हालांकि रेवेन्यू में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 5,123 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछली साल की तिमाही के 4,855 करोड़ रुपये से करीब 5.5 फीसदी ज्यादा है.
इसके बावजूद कंपनी की ऑपरेटिंग क्षमता कमजोर दिखी. EBITDA में 20.3 फीसदी की गिरावट के साथ यह 272 करोड़ रुपये से घटकर 216.9 करोड़ रुपये रह गया और EBITDA मार्जिन भी 5.6 फीसदी से गिरकर 4.2 फीसदी पर पहुंच गया. यह दर्शाता है कि बढ़ती लागत और प्रोजेक्ट एक्सिक्यूशन से जुड़े खर्च कंपनी की कमाई को प्रभावित कर रहे हैं.
यहां भी दिखी सुधार!
हालांकि, RVNL के लिए एक पॉजिटिव साइन भी है. पहली तिमाही यानी जून 2025 में कंपनी का EBITDA मार्जिन सिर्फ 1.4 फीसदी तक सिमट गया था, इसलिए दूसरी तिमाही के आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि कंपनी धीरे-धीरे ऑपरेशनल स्थिरता की ओर बढ़ रही है. इसका रेवेन्यू भी पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर है, जिससे स्पष्ट है कि कंपनी धीरे-धीरे अपनी वित्तीय सेहत सुधारने में जुटी हुई है.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?
बाजार की बात करें तो, शुक्रवार, 21 नवंबर को RVNL के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई. BSE पर यह 1.58 फीसदी गिरकर 314.05 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले ट्रेडिंग सत्र में इसका क्लोजिंग प्राइस 319.10 रुपये के आसपास था. कंपनी ने पिछले 3 महीने में 4.89 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर में स्टॉक का भाव 26 फीसदी तक टूटा है. यानी पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं दिखा है. कंपनी का मार्केट कैप 66,533 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस तरह के बड़े प्रोजेक्ट के बाद आमतौर पर कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिलती है. सोमवार, 24 नवंबर को इसका असर स्टॉक में दिख सकता है.
ये भी पढ़ें- NTPC Green Energy के लिए 26 नवंबर की तारीख क्यों है अहम? करोड़ों शेयर का है सवाल; जानें डिटेल में
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
NTPC Green Energy के लिए 26 नवंबर की तारीख क्यों है अहम? करोड़ों शेयर का है सवाल; जानें डिटेल में
2026 में आएगी IPO की सुनामी! तैयार रखें पैसे, JIO, OYO, SBI MF, Zepto समेत कई दिग्गज कतार में
Titan ने मारी 8 हफ्तों की धमाकेदार छलांग! 17% रैली और 51000 करोड़ जोड़कर बना मार्केट का चमकता स्टार
