Sudeep Pharma IPO खुला, खरीदने जुटे निवेशक, GMP दे रहा लिस्टिंग पर 20% से ज्यादा मुनाफे का हिंट
खास तरह के केमिकल्स और इंग्रीडिएंट्स बनाने वाली फार्मा कंपनी सुदीप फार्मा का आईपीओ 21 नवंबर से खुल गया है. इसके सब्सक्रिप्शन की शुरुआत ठीक-ठाक हुई है. जीएमपी भी इसका बेहतर लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके लॉट साइज से लेकर इश्यू प्राइस आदि चेक कर लें.
Sudeep Pharma IPO: स्पेशियलिटी केमिकल्स और इंग्रेडिएंट्स बनाने वाली कंपनी Sudeep Pharma का IPO आज, 21 नवंबर से खुल गया है. इसे 25 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. ₹895 करोड़ के इस आईपीओ में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल यानी OFS दोनों शामिल हैं. सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले घंटे से इसे निवेशकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी तेजी दिखा रहा है, जिससे अच्छी लिस्टिंग गेन का मौका है.
कितना हुआ सब्सक्रिप्शन?
Sudeep Pharma का IPO Sudeep Pharma IPO को पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत मिली. निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 21 नवंबर की सुबह 11:24 बजे (पहला दिन) तक यह इश्यू कुल मिलाकर 0.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें रिटेल कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 0.54 गुना और NII कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 0.62 गुना रहा. हालांकि अभी तक QIB कैटेगरी में अभी तक खाता नहीं खुला है, इसलिए ये 0.00 गुना है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
Sudeep Pharma का IPO के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड ₹563–₹593 प्रति शेयर तय किया है. इसमें ₹95 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹800 करोड़ का OFS शामिल है. रिटेल निवेशक न्यूनतम 25 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ₹14,825 निवेश करना होगा. इस इश्यू के लीड मैनेजर ICICI Securities Ltd. हैं और रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt. Ltd. है.
कितने सीटों के लिए कोटा?
- 50% कोटा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए
- 35% रिटेल निवेशकों के लिए
- 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व
GMP में दमदार तेजी
Sudeep Pharma का लेटेस्ट GMP इंवेस्टरगेन के मुताबिक आज सुबह सुबह 09:54 बजे तक ₹122 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड ₹593 की तुलना में ₹715 पर लिस्ट होने का अनुमान है. इस हिसाब से IPO में 20.57% का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: 6367 करोड़ का ऑर्डरबुक, धांसू रिटर्न, अब इस कंपनी को भारतीय रेलवे से मिला बड़ा ठेका, शेयरों पर रखें नजर
कंपनी क्या करती है?
Sudeep Pharma फार्मास्युटिकल, फूड और न्यूट्रिशन सेक्टर के लिए एक्सिपिएंट्स और स्पेशियलिटी इंग्रीडिएंट्स तैयार करती है. कंपनी की भारत में मजबूत पकड़ है. साथ ही ये US, साउथ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया-पैसिफिक सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी रखती है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.