एग्री से लेकर टेक्सटाइल तक, अगले हफ्ते 3 जबरदस्त SME IPO आ रहे हैं एक साथ, जानें प्राइस बैंड और बिजनेस

अगले हफ्ते SME सेगमेंट में कई नए IPO खुलने जा रहे हैं, जिनमें एग्रो-फूड और फैब्रिक जैसे सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हैं. निवेशकों की नजर इन ऑफर्स पर टिकी है, क्योंकि ये इश्यू बाजार में नए अवसर ला सकते हैं. पूरी जानकारी पढ़ें खबर में.

IPO Image Credit: FreePik

Upcoming IPO: शेयर बाजार में अगले हफ्ते स्मॉल एंड मिड-साइज कंपनियों (SME) के तीन नए IPO खुलने जा रहे हैं, जबकि कई बड़ी लिस्टिंग भी लाइन में हैं. निवेशक इस सूची को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि एग्रो-फूड, टेक्सटाइल और FMCG जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां बाजार में कदम रखने की तैयारी में हैं. SSMD Agrotech India, Mother Nutri Foods और KK Silk Mills का IPO इसी सप्ताह खुलेगा, जबकि Excelsoft Technologies, Sudeep Pharma और Gallard Steel की लिस्टिंग भी तय है.

SSMD Agrotech India IPO

एग्रो-फूड उत्पाद बनाने वाली SSMD Agrotech India का IPO 25 नवंबर से 27 नवंबर तक खुला रहेगा. ₹34.09 करोड़ के इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹114–₹121 तय किया गया है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसके तहत 0.28 करोड़ शेयर जारी होंगे. जुटाई गई राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल, कर्ज चुकाने, नए D2C डार्क स्टोर फैक्ट्रियों की स्थापना, नमकीन प्लांट के लिए मशीनरी खरीद और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों में किया जाएगा. कंपनी का व्यवसाय मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और हाई-क्वालिटी एग्रो-फूड उत्पादों की पैकिंग से जुड़ा है. यह मनोहर एग्रो, दिल्ली स्पेशल और सुपर SS जैसे ब्रांड चलाती है.

Mother Nutri Foods IPO

Mother Nutri Foods का IPO 26 नवंबर से 28 नवंबर तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹111–₹117 प्रति शेयर है. इस इश्यू में ₹31.67 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹7.92 करोड़ का OFS शामिल है. जुटाई गई राशि महुवा (गुजरात) में नई उत्पादन इकाई स्थापित करने और कॉर्पोरेट जरूरतों में खर्च होगी. कंपनी B2B मॉडल पर काम करती है और 10 फ्लेवर तथा 12 रेंज के पीनट बटर बनाती है.

यह भी पढ़ें: Infosys buyback से होने वाली कमाई पर 10% TDS, इन शर्तों पर मिल सकती है छूट, हर शेयर पर ₹255 का लाभ

KK Silk Mills IPO

कपड़ा निर्माता KK Silk Mills का IPO भी 26 से 28 नवंबर तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹36–₹38 रखा गया है. यह ₹28.50 करोड़ का फ्रेश इश्यू है. जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मशीनरी बदलने, कर्ज कम करने और कॉर्पोरेट जरूरतों में होगा. कंपनी किड्स वियर, वुमेन्स वियर और मेंस वियर के लिए फैब्रिक और गारमेंट्स बनाती है. अगले हफ्ते SME सेगमेंट में लगातार आने वाले IPO निवेशकों को विविध क्षेत्रों में नए अवसर दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.