23 नवंबर की रात SBI कस्टमर नहीं कर सकेंगे UPI से पेमेंट, मेन्टेनेंस के कारण बंद रहेगा ATM, जानें पूरी डिटेल्स
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 23 नवंबर 2025 को रात 1:10 बजे से 2:45 बजे तक जरूरी तकनीकी मेंटेनेंस की घोषणा की है. इस दौरान UPI, IMPS, NEFT, RTGS, इंटरनेट बैंकिंग, YONO और ATM सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. बैंक ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए छोटे लेनदेन के लिए UPI Lite का उपयोग करने की सलाह दी है. मेंटेनेंस के बाद सभी सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.
SBI Maintenance Activity: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि 23 नवंबर 2025 को निर्धारित मेन्टेनेंस गतिविधि के कारण कई डिजिटल बैंकिंग सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी. यानी खाताधारक कई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बैंक ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए वैकल्पिक सेवा UPI Lite का उपयोग करने की सलाह दी है. मेन्टेनेंस के दौरान कस्टमर UPI Lite का इस्तेमाल कर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
कौन सी सेवाएं रहेंगी प्रभावित
SBI के अनुसार UPI, IMPS, YONO, Internet Banking, NEFT और RTGS जैसी अहम सेवाएं 23 नवंबर को रात 01:10 बजे से 02:45 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी. कुल 95 मिनट के इस मेन्टेनेंस विंडो के बाद सभी सेवाएं 02:45 बजे बहाल कर दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Amazon से रिकॉर्ड लेऑफ, इंजीनियरों की हुई सबसे ज्यादा छंटनी; 14 हजार लोगों को नौकरी से निकाला
ATM सेवाएं भी रहेंगी बंद
डिजिटल सेवाओं के साथ ही SBI के ATM चैनल भी प्रभावित रहेंगे. ATM सुविधा 23 नवंबर को रात 01:10 बजे से 02:10 बजे तक बंद रहेगी. निर्धारित समय के बाद ATM सेवाएं सामान्य रूप से जारी होंगी.
ग्राहकों के लिए बैंक की सलाह
बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि मेन्टेनेंस के दौरान वे UPI Lite सर्विस का इस्तेमाल करें. इससे छोटे भुगतान बिना किसी बाधा के किए जा सकेंगे. SBI ने इस अस्थायी व्यवधान के लिए खेद जताया है और कहा है कि बैंकिंग सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए यह मेन्टेनेंस जरूरी है. बैंक ने ग्राहकों से इस दौरान धैर्य रखने की अपील की है.
क्यों जरूरी है मेन्टेनेंस एक्टिविटी?
बैंकिंग सिस्टम में मेन्टेनेंस इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इससे ग्राहकों को सुरक्षित, तेज और भरोसेमंद सेवाएं मिलती हैं. समय के साथ डिजिटल लेनदेन बढ़ने पर सिस्टम पर दबाव भी बढ़ जाता है, ऐसे में सर्वर और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करना जरूरी हो जाता है ताकि सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें. मेन्टेनेंस के दौरान सुरक्षा से जुड़े अपडेट भी लागू किए जाते हैं, जिससे साइबर हमलों, धोखाधड़ी और डाटा लीक का जोखिम कम होता है. कई बार नए फीचर्स जोड़ने या पुराने सिस्टम में आई तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए भी अस्थायी बंदी की जरूरत पड़ती है. कुल मिलाकर, मेन्टेनेंस वह प्रक्रिया है जो बैंकिंग सेवाओं को लगातार बेहतर और सुरक्षित बनाए रखती है.
Latest Stories
सोना के दाम में तेजी, चांदी स्थिर; जानें शनिवार को क्या है कीमतों का हाल
Amazon से रिकॉर्ड लेऑफ, इंजीनियरों की हुई सबसे ज्यादा छंटनी; 14 हजार लोगों को नौकरी से निकाला
US Market: Dow Jones और Nasdaq में तेजी, फेड रेट कट की उम्मीद ने अमेरिकी बाजार में भरा फ्यूल
