सोना के दाम में तेजी, चांदी स्थिर; जानें शनिवार को क्या है कीमतों का हाल
सोना और चांदी के दाम में आज फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. घरेलू बाजार और MCX में कीमतें दबाव में रहीं, जबकि ग्लोबल ट्रेंड का असर भी साफ दिखा. हालांकि सोने के कीमतों में थोड़ी तेजी दिखी. निवेशकों के लिए कौन से रेट लागू हैं और बाजार की दिशा कैसी है, जानें खबर में.
Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में इस सप्ताह लगातार हलचल देखी जा रही है. कभी तेजी तो कभी गिरावट के बीच शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के दाम नीचे आ गए. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की कीमतें भी गिरकर 1,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गईं. शनिवार चांदी की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला और कीमते स्थिर रही.हालांकि 22 नवंबर को रिटेल बाजार में सोने की कीमत में थोड़े बदलाव दिखें. बुलियन्स वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को सोने की कीमत 1,24,770 रुपये (बिना टैक्स) प्रति 10 ग्राम हैं.
MCX पर शुक्रवार को गिरावट का दबाव दिखा, जहां सोने का वायदा भाव फिसलकर 1,22,372 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी का वायदा भाव घटकर 1,52,040 रुपये प्रति किलो रह गया. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं, ऐसे में यही रेट मान्य रहेंगे.
शनिवार को सोने-चांदी की कीमत
- 24 कैरेट सोना: 1,24,770 रुपये/10 ग्राम
- 22 कैरेट सोना: 1,14,373 रुपये/10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना: 93,578 रुपये/10 ग्राम
- 14 कैरेट सोना: 72,783 रुपये/10 ग्राम
- चांदी 999: 1,56,000 रुपये/किलो
पिछले दिन की कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 600 रुपये टूटकर 1,26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,25,500 रुपये पर दर्ज हुआ. चांदी भी 2,000 रुपये टूटकर 1,56,000 रुपये प्रति किलो रह गई. वैश्विक बाजार में भी दबाव दिखा, जहां स्पॉट गोल्ड USD 4061.91 प्रति औंस और सिल्वर फ्यूचर्स USD 49.56 प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
Latest Stories
23 नवंबर की रात SBI कस्टमर नहीं कर सकेंगे UPI से पेमेंट, मेन्टेनेंस के कारण बंद रहेगी ये सर्विस, जानें पूरी डिटेल्स
Amazon से रिकॉर्ड लेऑफ, इंजीनियरों की हुई सबसे ज्यादा छंटनी; 14 हजार लोगों को नौकरी से निकाला
US Market: Dow Jones और Nasdaq में तेजी, फेड रेट कट की उम्मीद ने अमेरिकी बाजार में भरा फ्यूल
