Torrent Gas ला रहा मेगा IPO! ₹4005 करोड़ जुटाने की प्‍लानिंग, इन 3 बड़े बैंकों को सौंपी जिम्‍मेदारी

गैस डिस्ट्रिब्‍यूशन कंपनी Torrent Gas जल्‍द ही अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए प्‍लानिंग की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने इसकी जिम्‍मेदारी 3 प्रमुख बैंकों को सौंपी है. हालांकि बैंकों की ओर से इस बारे में अभी तक कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है.

Torrent Gas IPO Image Credit: money9 live

Torrent Gas IPO: गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Torrent Gas Ltd. अपने IPO की तैयारी में है. यह पब्लिक इश्‍यू बड़ा माना जा रहा है. क्‍योंकि कंपनी इसके जरिए 450 मिलियन डॉलर (लगभग ₹4,005 करोड़) तक जुटाने की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए कपंनी ने तीन प्रमुख बैंकों को नियुक्त भी किया है.

कौन है वो प्रमुख बैंक?

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक Torrent Group की इस गैस यूनिट ने IPO मैनेजमेंट के लिए Axis Bank, Kotak Mahindra Capital और Citigroup India को चुना है. हालांकि बैंकों ने अभी इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं की है. सूत्रों का कहना है कि सौदे का आकार और वैल्यूएशन बदल सकता है. IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कैपेक्स (पूंजीगत खर्च) और कर्ज घटाने में किया जाएगा.

कितनी होगी वैल्‍यूएशन?

Bloomberg की अगस्त रिपोर्ट के अनुसार, Torrent Gas का वैल्यूएशन करीब 3 बिलियन डॉलर हो सकता है. यह IPO यह भी पता लगाने में मदद करेगा कि निवेशकों की सिटी-गैस कंपनियों में कितनी रुचि है, खासकर ऐसे समय में जब देश क्लीन फ्यूल्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: 8 दिसबंर से खुलेगा बेड के गद्दे बनाने वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड हुआ तय, GMP का नहीं खुला खाता

कंपनी की वित्तीय स्थिति और कारोबार

Crisil Ratings की रिपोर्ट के अनुसार, Torrent Gas ने FY25 में ₹40.27 बिलियन का रेवेन्‍यू दर्ज किया, जो FY24 के ₹28.75 बिलियन से काफी ज्‍यादा है. बता दें कंपनी शहरों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क विकसित करने और वाहनों के लिए CNG और घरों, उद्योगों एवं व्यावसायिक ग्राहकों को PNG सप्लाई करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.