Edelweiss MF ने लॉन्च की एक नई स्कीम, 10 फरवरी तक खुला रहेगा NFO, सिर्फ ₹100 से शुरु कर सकते हैं निवेश

एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने ‘एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज फंड’ लॉन्च किया है. यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनियों में निवेश करेगी.. इसका NFO 27 जनवरी से 10 फरवरी 2026 तक खुला रहेगा. इस फंड का उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन हासिल करना है.

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज फंड Image Credit: Freepik & Canva

एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Edelweiss MF) ने 27 जनवरी को एक स्कीम लॉन्च की है. इसका नाम है ‘एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज फंड’ (Edelweiss Financial Services Fund). यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मुख्य रूप से फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगी. इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 27 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

फंड का उद्देश्य

कंपनी के अनुसार, यह स्कीम भारत के फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में मौजूद दीर्घकालिक ग्रोथ अवसरों का लाभ उठाने के उद्देश्य से लॉन्च की गई है. फंड का निवेश उद्देश्य लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन हासिल करना है. स्कीम बॉटम-अप स्टॉक सिलेक्शन अप्रोच अपनाएगी जिसमें मजबूत फंडामेंटल, टिकाऊ मुनाफे और लंबी अवधि की ग्रोथ क्षमता वाली हाई-क्वालिटी कंपनियों पर फोकस किया जाएगा. इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज TRI रहेगा.

कंपनी के अधिकारियों ने क्या कहा

एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि भारत का फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर कई स्ट्रक्चरल ट्रेंड्स के केंद्र में है जिसमें बढ़ती खपत और कैपेक्स, घरेलू बचत का फाइनेंशियलाइजेशन, अनुकूल डेमोग्राफिक प्रोफाइल और तेज डिजिटल अपनाने की प्रक्रिया शामिल है. उनके मुताबिक, ये फैक्टर्स मिलकर फाइनेंशियल इकोसिस्टम में लंबे समय तक ग्रोथ के अवसर पैदा कर रहे हैं.

कंपनी के प्रेसिडेंट और CIO-इक्विटीज त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि यह फंड पारंपरिक बैंक-आधारित लेंडिंग से आगे बढ़कर NBFC, इंश्योरेंस, एसेट मैनेजमेंट, मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल मार्केट्स और फिनटेक जैसे सेगमेंट्स में भारत के स्ट्रक्चरल शिफ्ट को कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया गया है.

किन इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश

फंड एडलवाइस म्यूचुअल फंड की FAIR निवेश फिलॉसफी (Forensics, Acceptable Price, Investment Style Agnostic और Robustness) पर आधारित होगा. एसेट एलोकेशन के तहत 80–100% निवेश फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की इक्विटी में किया जाएगा. वहीं, 20% तक अन्य इक्विटी, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में और 10% तक InvITs में निवेश किया जा सकता है.

फंड की विशेष बातें

इस स्कीम का प्रबंधन अश्वनी अग्रवाल, त्रिदीप भट्टाचार्य और अमित वोरा करेंगे. NFO के दौरान न्यूनतम निवेश राशि ₹100 रखी गई है. 90 दिनों से पहले रिडेम्प्शन पर 1% एग्जिट लोड लगेगा. यह स्कीम बहुत उच्च जोखिम श्रेणी में रखी गई है और यह उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो सेक्टर-स्पेसिफिक जोखिम के साथ लंबी अवधि के निवेश को प्राथमिकता देते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

शानदार नतीजे, कर्ज जीरो… फिर भी क्यों नहीं दौड़ रहा HDFC AMC का शेयर, ग्रोथ पर क्यों लग रही है सीमा

2026 में इन 3 मल्टी-एसेट फंड पर रख सकते हैं नजर, इक्विटी, डेट और गोल्ड में एक साथ मिलेगा निवेश का मौका; दमदार है रिटर्न

गिरते बाजार में कैसे फायदे का सौदा साबित हो सकता है SIP? लंबे समय में नजर आता है मोटा मुनाफा; समझें ये फॉर्मूला

मार्केट गिरा तो SIP रोकनी चाहिए या नहीं? इस निवेशक ने 15 साल में तय किया 2.1 करोड़ तक का सफर, जानें सफलता का राज

बैंकिंग से फिनटेक तक निवेश का मौका, मोतीलाल ओसवाल ने पेश किया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड; 27 जनवरी से खुलेगा NFO

गोल्‍ड स्‍टॉक्‍स ही नही अब ETF भी बना सोने का अंडा, करा रहे कमाई, 3 साल में दे चुके हैं 47% तक रिटर्न